बाराबंकी: खाटू श्याम के भक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा, जश्न में डूबे श्रद्धालु

बाराबंकी। श्याम भक्तों द्वारा सोमवार को श्री शक्तिधाम महादेव तालाब से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। खाटू श्याम की झांकी सुसज्जित कर भक्तों द्वारा पीत वस्त्र धारण कर पताकाएं लेकर जयकारा लगाते हुए क्षेत्र के ग्राम सधाईपुरवा शोभा यात्रा पहुंची। जगह जगह श्याम प्रेमियों द्वारा पुष्प वर्षा कर भगवान का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण …
बाराबंकी। श्याम भक्तों द्वारा सोमवार को श्री शक्तिधाम महादेव तालाब से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। खाटू श्याम की झांकी सुसज्जित कर भक्तों द्वारा पीत वस्त्र धारण कर पताकाएं लेकर जयकारा लगाते हुए क्षेत्र के ग्राम सधाईपुरवा शोभा यात्रा पहुंची। जगह जगह श्याम प्रेमियों द्वारा पुष्प वर्षा कर भगवान का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
क्षेत्र के ग्राम सधाई पुरवा में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कस्बे के श्री शक्तिधाम महादेव तालाब पर सैकडों की संख्या में श्याम भक्त एकत्रित हुए। रथ पर श्री खाटू श्याम की सुन्दर झांकी को सुसज्जित करने के पश्चात भक्तों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
पताकाएं लेकर जयकारा लगाते हुए निकले भक्त
भक्त हाथों में पताकाएं लेकर जयकारा लगाते हुए निकले। शोभा यात्रा मोहल्ला पचघरा, ब्रम्हणीटोला, मुशीगंज, बेलहरा चौराहा, सट्टी बाजार, तहसील चौराहा होते हुए सधाई पुरवा खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना हुई। इस दौरान डीजे पर बज रहे भजन एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है, एक तेरे सिवा बाबा अब कौन हमारा है।
कभी रूठना न मुझसे ओ श्याम सावरे, मेरी जिन्दगी है अब तेरे नाम सावरे जैसे भजनों पर भक्त झूमते रहे। वही तहसील चौराहे पर भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा व रंग व गुलाल उडाते हुए यात्रा का स्वागत किया गया। श्री खाटू श्याम मंदिर सधाईपुरवा में देर शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस मौके राजीव नयन तिवारी, मुकेश अग्रवाल, सूरज गुप्ता, रामू तिवारी, मोहित कुमार, रामखन यादव, प्रेमचन्द्र, सुनील सिंह, रामलखन यादव, अशोक यादव, सहित सैकडों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।
पढ़ें-यूपी चुनाव 2022: प्रत्याशियों की जमानत राशि से निर्वाचन आयोग को हुई करोड़ों की कमाई