विदिशा के एक डैम में डूबे तीन युवक, दो के शव बरामद

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में स्थित एक डैम में डूबे तीन युवकों में से दो युवकों के शव निकाल लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयगिरि गुफाओं के पीछे वेतवा नदी पर कल देर शाम उदयगिरि डैम में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए। सूचना मिलने पर होमगार्ड …
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में स्थित एक डैम में डूबे तीन युवकों में से दो युवकों के शव निकाल लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयगिरि गुफाओं के पीछे वेतवा नदी पर कल देर शाम उदयगिरि डैम में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए।
सूचना मिलने पर होमगार्ड सहित भोपाल से एनडीआरएफ की टीम आई और युवकों की खोज शुरू की। सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि डैम के पास युवकों के मोबाइल कपड़े और एक बाइक मिली है, जिससे उनकी पहचान पूरनपुरा निवासी सक्षम विश्वकर्मा, विशेष श्रीवास्तव, तलैया मोहल्ला निवासी आशीष के रूप में की गई।कल शाम से चल रहे रेस्क्यू में आज सुबह 2 युवकों के शव मिले हैं ,एक की खोज जारी है।
यह भी पढ़ें-