लखनऊ: मजदूर का बेटा बना विधायक, शिक्षा, चिकित्सा तथा बाढ़ की समस्या से जनता को दिलाएगा निजात

लखनऊ। संत कबीर नगर जिले के धनघटा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के गणेश चौहान ने जीत दर्ज की है। उन्होंने क्षेत्र की जनता तथा भारतीय जनता पार्टी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सदन में उन्हें भेजा है, …
लखनऊ। संत कबीर नगर जिले के धनघटा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के गणेश चौहान ने जीत दर्ज की है। उन्होंने क्षेत्र की जनता तथा भारतीय जनता पार्टी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सदन में उन्हें भेजा है, उस विश्वास पर खरा उतरूंगा। गणेश चौहान ने यह बातें राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर अमृत विचार से बातचीत करते हुए कहीं।
गणेश चौहान बीते कई सालों से संघ से जुड़े रहे, गणेश चौहान ने स्नातक की पढ़ाई करने के बाद साल 2009 में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि गणेश चौहान के पिता मजदूरी का काम किया करते थे।
चौहान ने कहा कि धनघटा विधानसभा क्षेत्र में सरयू नदी द्वारा की जाने वाली कटान बड़ी समस्या है,उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि क्षेत्र की जनता को कटान की समस्या से निजात दिलाई जाए, इसके साथ ही क्षेत्र में शिक्षा तथा चिकित्सा की व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा।
पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी
उन्होंने बताया कि बीते वर्ष हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में उन्हें महज 3 वोट से हार का सामना करना पड़ा था, इस दौरान उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था ,लेकिन हार के कारण उनकों थोड़ी मायूसी हुई थी। जनता के समर्थन ने उन्हें एक बार फिर चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज वह विधायक हैं,इसका पूरा श्रेय जनता तथा भारतीय जनता पार्टी को जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी। उसका निर्वहन वह पूरी लगन के साथ करेंगे । उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे।
पढ़ें-केजरीवाल, भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका, 16 मार्च को भगवंत मान लेंगे सीएम पद की शपथ