वाराणसी: आज से शुरू होगा बाबा काशी विश्वनाथ का गौना उत्सव, होगी हल्दी की रस्म

वाराणसी: आज से शुरू होगा बाबा काशी विश्वनाथ का गौना उत्सव, होगी हल्दी की रस्म

वाराणसी। जिले में आज से में बाबा काशी विश्वनाथ का गौना उत्सव शुरू हो रहा है। गौरा के हल्दी तेल की रस्म भी निभाई जाएग। ये रसम काशी विश्वनाथ मंदिर के पास टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास पर होगी। बता दें, 14 मार्च को रंगभरी एकादशी पर शहर भर में बाजा, बारात और भूतनाथ के …

वाराणसी। जिले में आज से में बाबा काशी विश्वनाथ का गौना उत्सव शुरू हो रहा है। गौरा के हल्दी तेल की रस्म भी निभाई जाएग। ये रसम काशी विश्वनाथ मंदिर के पास टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास पर होगी।

बता दें, 14 मार्च को रंगभरी एकादशी पर शहर भर में बाजा, बारात और भूतनाथ के साथ काशी विश्वनाथ का गौना निकलेगा। बाबा विश्‍वनाथ अपने गणों के साथ अपनी ससुराल पहुंचेंगे तो 14 मार्च को ससुराल से मां गौरा की विदाई कराएंगे। इस दिन स्वयं शंकर भगवान भक्तों के साथ होली खेलेंगे। इस दिन श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर समेत पूरी काशी चिता भस्म की होली खेलेगी।

मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर स्वयं भूतभावन अड़बंगी बनकर जली हुई चिता से राख उठाकर लोगों पर डालेंगे। चिताओं की बुझी लकड़ियों पर जमकर तांडव होगा और इसे देखने कई देशों के लोगों की भीड़ उमड़ती है। यह रस्म पिछले 364 साल से निभाई जा रही है।

रंग भरी एकादशी कार्यक्रम का मंच श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास के पास एक खुले स्थान पर बनाया जाएगा। यहां पर बाबा विश्वनाथ पर आधारित पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवांजलि का आयोजन किया जाएगा। शिवांजलि में देश विदेश में अपनी खास पहचान रखने वाले कलाकारों की हाजिरी लगेगी।

पढ़ें- इसरो ‘युवा विज्ञान कार्यक्रम’ के लिए ग्रामीण क्षेत्र से नाता रखने वाले युवाओं को मिलेगा मौका

ताजा समाचार

बदायूं: प्रेम विवाह के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव, पति को खिलाया मांस और जबरन पढ़वाई नमाज
कृष्ण जन्मभूमि मामला: सुप्रीम कोर्ट ने मामले एकीकृत करने के आदेश के खिलाफ याचिका पर नोटिस किए जारी 
अयोध्या: महापौर ने कहा- घर-घर जाकर समस्याओं का समाधान करेगा नगर निगम
Kanpur Dehat: मिट्टी लदे डंपर ने बाइक सवार डीजे ऑपरेटर को मारी टक्कर, मौत, लोगों में आक्रोश, आरोपी चालक फरार
बलिया में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, तमंचा बरामद...SI बताकर लोगों पर जमाता था धौंस
Kanpur: मंत्रालय को सौंपी गई एलिवेटेड रोड की डीपीआर, परीक्षण में पास होने पर शुरू होगी बजट आवंटन की प्रक्रिया