बरेली: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर पर सवार हो निकाली विजय यात्रा

बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ बुलडोजर पर सवार होकर विजय यात्रा निकाली। गुरुवार को सुबह से ही अपने चहेते उम्मीदवार की जीत की सूचना का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं ने दोपहर बाद परिणाम आने के बाद लोगों को मिठाई बांटना शुरू कर …
बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ बुलडोजर पर सवार होकर विजय यात्रा निकाली। गुरुवार को सुबह से ही अपने चहेते उम्मीदवार की जीत की सूचना का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं ने दोपहर बाद परिणाम आने के बाद लोगों को मिठाई बांटना शुरू कर दिया ।
जीत से उत्साहित कार्यकर्ता जगह – जगह भाजपा के गानों पर थिरकते नजर आए। साथ ही जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। दोपहर बाद सेटेलाइट बस स्टेशन के पास जमा हुए कार्यकर्ताओं ने यहां से विजय यात्रा शुरू कर शहामतगंज, विकास भवन रोड, चौकी चौराहा, अयूब खां चौराहे से होते हुए अनेक जगहों से यात्रा निकाली।
यात्रा के आयोजक महानगर उपाध्यक्ष चंद्रपाल राठौर ने खुशी व्यक्त कर कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं के अलावा सभी आमजनों की है, जिन्होंने पार्टी पर भरोसा दिखाया है और अपना स्नेह दिया है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि आम जनता का भाजपा के प्रति विश्वास की बदौलत विरोधी पार्टियों का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो चुका है।
महानगर महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने इस जीत के पीछे मतदाताओं का स्नेह और शीर्ष नेतृत्व की विकास के प्रति समर्पण की भावना को वजह बताया । विजय यात्रा में वरिष्ठ कार्यकर्ता उमेश गुप्ता, पूर्वी मंडल अध्यक्ष मोनू ठाकूर, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, बबलू राठौर, देवीदास राठौर, आदि सहित सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
Bareilly Election Result: नौ सीटों में से 7 सीटों पर खिला कमल, दो सीट सपा के खाते में