रामबन में भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बाधित

रामबन में भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बाधित

बनिहाल/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बृहस्पतिवार को हुए भूस्खलन के चलते 272 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूस्खलन के चलते राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर को सभी मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले …

बनिहाल/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बृहस्पतिवार को हुए भूस्खलन के चलते 272 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूस्खलन के चलते राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर को सभी मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समरोली के पास नचलाना में भूस्खलन हुआ। उन्होंने बताया कि सड़क की सफाई करने वाली एजेंसियों की मशीनें और कर्मचारी राजमार्ग से पत्थर और मलबा हटाने की कवायद में जुट गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, “राजमार्ग बंद होने के मद्देनजर उस पर न तो जम्मू, न ही श्रीनगर की तरफ से किसी भी नए वाहन को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।” उन्होंने कहा कि पत्थर और मलबा हटाने का काम पूरा होने तक लोगों से राजमार्ग की तरफ यात्रा न करने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश के पेंच बाघ रिजर्व में बाघ का शव मिला, क्षेत्र की लड़ाई का संदेह

ताजा समाचार

मारुति सुजुकी ने दिया तगड़ा झटका, वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी...अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी कारें 
लखीमपुर खीरी: खीरा तोड़ने के आरोप में छह लोगों की पिटाई, पांच गिरफ्तार
आयुष्मान खुराना बने 'फिट इंडिया आइकन', जताई खुशी, बोले-हर वर्ग के लोग अपनी सेहत और तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें
न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची ने ली उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ, 2031 में होंगे सेवानिवृत्त
लखनऊः लाचार हुए PHC, रीजेंट के लिए बजट नहीं, जांचें अटकी
शाहजहांपुर: त्योहार की छुट्टियां खत्म, यात्रियों को वापसी के लिए झेलनी पड़ रही परेशानी