बरेली: मतगणना में 15 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई

बरेली: मतगणना में 15 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई

बरेली,अमृत विचार।  मतगणना को लेकर पुलिस अलर्ट है। इसके लिए दो पाली में 15 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे किसी से भी अभद्रता न करें। यदि उनकी ड्यूटी मतगणना कैंपस के अंदर लगी है तो मोबाइल लेकर न जाएं। खुराफातियों पर नजर रखें। एसएसपी रोहित …

बरेली,अमृत विचार।  मतगणना को लेकर पुलिस अलर्ट है। इसके लिए दो पाली में 15 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे किसी से भी अभद्रता न करें। यदि उनकी ड्यूटी मतगणना कैंपस के अंदर लगी है तो मोबाइल लेकर न जाएं। खुराफातियों पर नजर रखें।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के दौरान बताया कि सुबह से लेकर शाम तक कोई भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ेगा। जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मतगणना स्थल के बाहर लगी है। वे मोबाइल अपने साथ ले जा सकते हैं, लेकिन जिनकी ड्यूटी मतगणना स्थल के अंदर लगी है वे मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं।

अगर कोई अपनी ड्यूटी से गायब मिलता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई राजनीतिक दल माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कारवाई की जाएगी। हंगामा या बवाल होने की स्थिति में चार कंपनी पीएसी और दो कंपनी केंद्रीय बल को भी मौके पर तैनात किया गया है।

मतगणना के लिए पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। 1500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ रिजर्व में भी पुलिस और पीएसी को रखा गया है।—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी