Sharmaji Namkeen: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म के लिए फैंस का इंतजार हुआ खत्म, ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज

Sharmaji Namkeen: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म के लिए फैंस का इंतजार हुआ खत्म, ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज

मुबंई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने साल 2020 में 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया था। मगर एक्टर की यादें दोबारा से फिल्मों के जरिए ताजा हो रही है। ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ऋषि कपूर की यह फिल्म उनके फैंस के …

मुबंई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने साल 2020 में 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया था। मगर एक्टर की यादें दोबारा से फिल्मों के जरिए ताजा हो रही है। ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ऋषि कपूर की यह फिल्म उनके फैंस के लिए आखिरी याद रह जाएगी।

फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में ऋषि कपूर का फर्स्ट लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज डेट के साथ उन्होंने कई जानकारी दी गई है। पोस्टर शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा- आ रहे हैं शर्माजी, हमारी लाइफ में लगाने तड़का। 31 मार्च को वर्ल्ड प्रीमियर। कुछ ही देर में फरहान अख्तर की इस पोस्ट को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में भी क्रेजी होते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हे भगवान, जैसे ऋषि जी फिर से जिंदा हो गए हों। वहीं दूसरे फैन ने लिखा- ऋषि जी की आखिरी फिल्म, एक यूजर ने अपने कमेंट में इस फिल्म को 100 प्रतिशत ब्लॉकबस्टर हिट बताया है, वहीं यूजर्स इस फिल्म को थिएटर्स में भी रिलीज की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि ऋषि कपूर की डेथ के बाद उनके हिस्से की शूटिंग परेश रावल ने की थी। परेश रावल के लुक को देख ऐसा लग रहा है कि बेशक वो ऋषि जी की कमी पूरी ना कर पाएं, लेकिन कैरेक्टर के संग न्याय करने की पूरी कोशिश की है।

ऋषि कपूर के ऐसे चले जाने से उनके फैंस को बड़ा धक्का लगा था। मगर यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि एक्टर अपने काम के जरिए वो हमारे बीच हमेशा जिंदा रहने वाले हैं। फैंस को ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। बता दें ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़े-टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने शुरू की ग्लांजा के नए संस्करण की बुकिंग