बरेली: रामलीला को लेकर व्यवस्थाएं की जाएं दुरुस्त

बरेली,अमृत विचार। विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त कर चुकी बड़ी वमनपुरी की रामलीला सभा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नगर निगम की ओर से व्यवस्थाएं कराने के लिए कमेटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मेयर डा. उमेश गौतम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार शोभायात्रा मार्ग में जहां सड़क, सीवर के डिप टूटे हैं, उन्हें ठीक …
बरेली,अमृत विचार। विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त कर चुकी बड़ी वमनपुरी की रामलीला सभा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नगर निगम की ओर से व्यवस्थाएं कराने के लिए कमेटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मेयर डा. उमेश गौतम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार शोभायात्रा मार्ग में जहां सड़क, सीवर के डिप टूटे हैं, उन्हें ठीक कराया जाए।
मार्ग में बने स्पीड ब्रेकर को हटवाया जाए, जिससे रथ चलाने में दिक्कत न आए। पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। मलूकपुर चौराहे पर बने रामलीला स्वागत द्वार व किला पर बने द्वार की मरमत कर रंगाई- पुताई कराई जाए। पंकज मिश्रा, विवेक शर्मा, नीरज रस्तोगी, गौरव सक्सेना, अनुपम कपूर, किशोर कटरू, सर्वेश रस्तोगी, विशाल मेहरोत्रा, अंशू सक्सेना, दिनेश दद्दा, राजू मिश्रा, महेश पंडित, अंकुर रस्तोगी, दीपक रस्तोगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-