मुरादाबाद : सराफ पिता-पुत्र से हुई लूट का खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार

मुरादाबाद : सराफ पिता-पुत्र से हुई लूट का खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 11 जनवरी को दिनदहाड़े सराफ पिता-पुत्र से हुई लूट का खुलासा किया है। इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि इस घटना में शामिल एक बदमाश …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 11 जनवरी को दिनदहाड़े सराफ पिता-पुत्र से हुई लूट का खुलासा किया है। इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि इस घटना में शामिल एक बदमाश जेल में बंद है और दूसरे की तलाश की जा रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है।

सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के हरथला प्रतीक विहार निवासी अक्षय वर्मा की बिशनपुर लोधीपुर में बालाजी ज्वैलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। वह अपने पिता राजेश वर्मा के साथ 11 जनवरी को बाइक द्वारा दुकान पर जा रहे थे। बिशनपुर रेलवे क्रासिंग के पास दोपहर करीब 11 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने लात मारकर उनकी बाइक गिरा दी थी। इसके बाद तमंचे के बल पर पिता-पुत्र से सात किलोग्राम चांदी, कुछ ग्राम सोने के आभूषण तथा छह हजार रुपये समेत करीब साढ़े पांच लाख रुपये का माल लूट लिया था।

दिनदहाड़े हुई इस घटना के खुलासे को एसएसपी ने सिविल लाइंस पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया था। पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल को आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए बदमाशों के हुलिए आदि का पता लगा लिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने उनकी तस्कीद कराई गई।

अगवानपुर पुल के पास से मंगलवार को पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद संभल जनपद के असमोली थानाक्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा निवासी अमित कटारिया उर्फ मंगल पुत्र इमरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अमित के कब्जे से सराफ पिता-पुत्र से लूटी गई तीन किलोग्राम चांदी, 20 ग्राम सोने के जेवर, पांच मोबाइल, तमंचा और बाइक बरामद की। इसके साथ ही चार जनवरी को मझोला थानाक्षेत्र में शाहपुर बाइपास पर हिमांशु वर्मा से लूटे गए सोने के जेवर व चांदी की पाजेब भी बरामद की हैं।

पुलिस पूछताछ में अमित कटारिया ने बताया कि इन दोनों घटनाओं में राजू उर्फ राजेश निवासी ढकिया गुलाबो थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड और राजा निवासी कुलेसरा थाना सूरजपुर जनपद नोएडा भी शामिल थे। राजू उर्फ राजेश कुछ दिन पूर्व अमरोहा जनपद की डिडौली पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में जेल भेजा गया है। राजू की पत्नी अनीता को भी लूटे गए आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह अपनी पति की जमानत के लिए इन्हें बेचने के लिए जा रही थी।

एसएसपी ने बताया कि अमित कटारिया की मुलाकात तिहाड़ जेल में राजा से हुई थी। करीब पांच-छह महीने बाद दोनों जेल से छूटे थे। इसके बाद अमित की मुलाकात राजू उर्फ राजेश से हुई। राजेश अपनी पत्नी अनीता के साथ सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के गांव महलकपुर स्थित अपनी ससुराल में रहता है। राजू के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई गई थी। इस मामले में राजा अभी फरार है।

उन्होंने बताया कि राजू के खिलाफ लूट आदि के मुरादाबाद, अमरोहा और उत्तराखंड के काशीपुर थाने में 18 मुकदमे दर्ज हैं। सिविल लाइंस थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है। अमित कटारिया के खिलाफ भी गौतमबुद्ध नगर और सिविल लाइंस थाने में नौ मुकदमे दर्ज हैं। फरार चल रहे राजा की आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है।