बहराइच: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम, स्वच्छता और शुद्ध पेयजल पर की गई चर्चा

बहराइच: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम, स्वच्छता और शुद्ध पेयजल पर की गई चर्चा

बहराइच। हुजूरपुर के पटखौली और भवानीपुर में महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीण महिलाओं ने महिला दिवस पर अपनी खुशी का इजहार किया। जिले भर में मंगलवार को विश्व महिला दिवस का आयोजन हुआ। हुजूरपुर विकास खंड के ग्राम पटखौली और भवानीपुर में ग्रामीण महिलाओं के साथ एडीसी पिरामिल की …

बहराइच। हुजूरपुर के पटखौली और भवानीपुर में महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीण महिलाओं ने महिला दिवस पर अपनी खुशी का इजहार किया।

जिले भर में मंगलवार को विश्व महिला दिवस का आयोजन हुआ। हुजूरपुर विकास खंड के ग्राम पटखौली और भवानीपुर में ग्रामीण महिलाओं के साथ एडीसी पिरामिल की ओर से कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं से उनके स्वास्थ्य, शिक्षा व जल के रख रखाव व शुद्ध पेय जल के महत्व पर चर्चा की गई।

 

मुख्य अतिथि जल निगम से कार्यपालन अभियंता के प्रतिनिधि के तौर पर कनिष्ठ अभियंता अभय प्रताप सिंह मौजूद रहे। अभय प्रताप सिंह ने महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जल पर कार्य कर रही महिलाओं को प्रोत्साहन प्रमाण देकर सम्मानित किया। जिसमें महिला बाल विकास संस्थान से संतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्य कर रही महिलाएं संतोष कुमारी, नीलू सिंह, अनिता देवी, मनीषा शामिल रही।

जिसके बाद कार्यक्रम की संचालिका एडीसी वाटर फ़ेलो कृति और एडीसी एडुकेशन फेलो शगुफ़्ता ख़ानम ने महिला दिवस पर महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा की। कार्यक्रम में स्वच्छता व शुद्ध पेय जल आदि के साथ साथ शिक्षा व स्वास्थ्य के विषय पर भी महिलाओं को जागरूक किया गया।

इस दौरान पिरामल स्वास्थ्य से बहराइच डीपीएल मो. यूसुफ ने भी महिलाओं से समाज मे उनके महत्व व उनके स्वास्थ्य को लेकर वार्ता की। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा पर अलख जगा रही महिलाओं व युवतियों को सम्मानित किया गया।

वहीं पटखौली के प्रधान विश्वनाथ कश्यप ने भी महिलाओं को आगे आने और राष्ट्र निर्माण में भागीदार करने की गुहार लगाई। कार्यक्रम में हेल्पिंग यूथ फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने भी अहम भूमिका निभाई और व्यवस्था संचालन में अग्रणी रहे। इसके अतिरिक्त  पटखौली भवानीपुर के विद्यालय के बच्चों ने भी अपनी ओर से नाट्य व काव्य, गीत आदि से कार्यक्रम के सौंदर्य को बढ़ाया।

इस दौरान एडीसी वाटर फ़ेलो कृति ने मौजूद सभी महिलाओं, बच्चों व व्यक्तियों से जल शपथ दिलवाई। साथ ही स्वच्छ पेय जल को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया। कार्यक्रम में विद्यालय की तरफ से अहम भूमिका निभा रहीं प्रधानाध्यापिका कांति शर्मा मौजूद रहीं। इसके अतिरिक्त आशीष कुमार मिश्रा, प्रिंस सिंह, प्रह्लाद यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बरेली: MSc की छात्राओं ने लिया पौधों में लगने वाली बीमारियों का प्रशिक्षण

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू