अब कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय होंगे हाईटेक, दी जाएगी कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा

अब कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय होंगे हाईटेक, दी जाएगी कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा

अयोध्या। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हाईटेक होंगे। स्कूलों में बच्चों को तकनीकी जानकारी के लिए कंप्यूटर एवं इंटरनेट की व्यवस्था होगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। अप्रैल के पहले सप्ताह से इन स्कूलों को हाईटेक संसाधनों से लैस करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शासन की ओर से निर्देश …

अयोध्या। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हाईटेक होंगे। स्कूलों में बच्चों को तकनीकी जानकारी के लिए कंप्यूटर एवं इंटरनेट की व्यवस्था होगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। अप्रैल के पहले सप्ताह से इन स्कूलों को हाईटेक संसाधनों से लैस करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शासन की ओर से निर्देश दिए जा चुके हैं।

जिले में 12 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में 1100 छात्राएं आवासीय शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। शासन ने बेटियों को ऑफलाइन शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा देने के लिए स्कूल में कंप्यूटर में इंटरनेट अनिवार्य रूप से व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

प्रदेश की अपर परियोजना निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालयों में कंप्यूटर के साथ इंटरनेट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया है। इसके लिए विद्यालयों में कंप्यूटर लैब भी बनाई जा चुकी है। जिले में प्रत्येक विद्यालयों में कंप्यूटर पहले से है, लेकिन इंटरनेट व्यवस्था एवं कंप्यूटर लैब की व्यवस्था अब चाक-चौबंद होगी। इतना ही नहीं बेटियों में गणित का भय दूर करने एवं विषय को रुचिकर बनाने के साथ-साथ सरल तरीके से पढ़ने के लिए जिले में विषय विशेषज्ञों का चयन किया जाएगा जो वहां गणित की शिक्षा देंगे।

यह प्रशिक्षक हर शनिवार को कस्तूरबा विद्यालयों में जाकर विद्यालय के शिक्षकों सहित बेटियों को गणित विषय के साथ अन्य तकनीकी जानकारी देंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय का कहना है कि कस्तूरबा विद्यालयों को हाईटेक करने की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू होगी। शासन की ओर से आदेश आ गए हैं। संसाधन शासन की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे।

पढ़ें- बरेली: जाम में हॉर्न बजाने को लेकर डिलीवरी बॉय और कार सवार में झड़प, हंगामा

ताजा समाचार

Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया पर मथुरा जाने का प्लान, तो पढ़ लें बांकेबिहारी मंदिर की एडवाइजरी 
'India's Got Latent' controversy: रणवीर इलाहाबादिया को न्यायालय से मिली बड़ी राहत, कर सकेंगे विदेश यात्रा, लौटाए गए पासपोर्ट
पहलगाम हमला: एक्शन में जम्मू पुलिस, आतंकियों और उनके सहयोगियों के घरों पर की छापेमारी, जब्त किए आपत्तिजनक दस्तावेज
UP: कामकाजी महिलाओं के लिए योगी सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में बनाएगी 15 श्रमजीवी महिला छात्रावास
सोमनाथ मंदिर के पास विध्वंस मामला: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा- दीवार 5-6 फुट ऊंची हो
Pahalgam Attack: विधानसभा में भावुक हुए उमर अब्दुल्ला, कहा- मेरे पास माफी मांगने के लिए अल्फाज नहीं...