बरेली: दो दिन बाद खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का ताला, 663 कर्मचारी करेंगे मतगणना, आज से शुरू होगी ट्रेनिंग

बरेली: दो दिन बाद खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का ताला, 663 कर्मचारी करेंगे मतगणना, आज से शुरू होगी ट्रेनिंग

बरेली, अमृत विचार। यूपी में किसका होगा राजतिलक इसका फैसला होने में अब महज दो दिनों का समय बचा है। दो दिन बाद ईवीएम में बंद किस्मत का ताला खुलने वाला है। 10 मार्च को होने वाली मतगणना में बरेली में करीब 663 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह कर्मचारी परसाखेडा में मतों की …

बरेली, अमृत विचार। यूपी में किसका होगा राजतिलक इसका फैसला होने में अब महज दो दिनों का समय बचा है। दो दिन बाद ईवीएम में बंद किस्मत का ताला खुलने वाला है। 10 मार्च को होने वाली मतगणना में बरेली में करीब 663 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह कर्मचारी परसाखेडा में मतों की गणना करेंगे। इसके लिए आज यानी सोमवार से इन कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी देना शुरू किया जा रहा है।

पोस्टल बैलट की गणना करने के लिए लगाए 144 कर्मचारी
10 मार्च को होने वाली मतगणना बरेली में परसाखेड़ा में होनी है। इसके लिए कुल 663 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 144 कर्मचारी पोस्टल बैलट से होने वाले वोटिंग की गणना करेंगे। तो वहीं, 519 कर्मचारी ईवीएम में बंद किस्मत के तालों को खोलेंगे। मतगणना से पहले ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लगातार स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण कर रहे है।

भारी संख्या में तैनात रहेगा पुलिस बल
मतगणना वाले दिन परसाखेड़ा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। गणना के दौरान किसी भी तरह का कोई हंगामा न हो, शांतिपूर्ण ढंग से गणना हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर खुराफातियों पर भी पुलिस ने अपनी नजर को और तेज बना दिया है।

ये भी पढ़े-

Russia Ukraine War: आज जेलेंस्की और पुतिन फोन पर बात करेंगे पीएम मोदी