राजभवन में लगी पुष्प प्रदर्शनी का लोगों ने उठाया आनंद, बच्चों ने ली सेल्फी

राजभवन में लगी पुष्प प्रदर्शनी का लोगों ने उठाया आनंद, बच्चों ने ली सेल्फी

लखनऊ। राजभवन में लगी पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिए शनिवार को काफी लोग पहुंचे और रंग-बिरंगे फूलों को लुत्फ उठाया। प्रदर्शनी के दूसरे दिन लोगों को प्रवेश की छूट दी गई थी। शहर की तमाम महिलाओं, बच्चों व बड़ों ने यहां पहंुचकर फूलों की विभिन्न किस्में देखीं और मौजूद उद्यान कर्मियों से उनके बारे में …

लखनऊ। राजभवन में लगी पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिए शनिवार को काफी लोग पहुंचे और रंग-बिरंगे फूलों को लुत्फ उठाया। प्रदर्शनी के दूसरे दिन लोगों को प्रवेश की छूट दी गई थी। शहर की तमाम महिलाओं, बच्चों व बड़ों ने यहां पहंुचकर फूलों की विभिन्न किस्में देखीं और मौजूद उद्यान कर्मियों से उनके बारे में जानकारी ली।

इस दौरान महिलाएं व बच्चे सेल्फी लेते नजर आये। राजभवन में ये 53वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी व पुष्प प्रदर्शनी है। प्रदर्शनी में फल, शाकभाजी, पुष्प व औषधीय फसलों की खेती करने वाले उत्पादकों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। प्रदर्शनी में सदाबहार पत्तियों व फूलों वाले गमले में शीतकालीन मौसमी फूल, गमलों के कलात्मक समूह, गमलों में लगी शाकभाजी, औषधीय व सगंध पौधे सजाये गए हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: राजधानी से विलुप्त हो रहे ऊदबिलाव, कुकरैल पिकनिक स्पॉट में घटी संख्या