हल्द्वानी: विवादित बकायेदारों की अलग से तैयार हो रही सूची

अमृत विचार, हल्द्वानी। बिजली विभाग ने बकायेदारों की सूची में विवादित बकायेदारों की सूची अलग से तैयार की है। उनसे वसूली को लेकर विशेष टीम बनाई गई है। यह टीम वसूली को जब उनके पास जाएगी तो उस क्षेत्र से संबंधित पुलिस को भी सूचित करेगी। जिससे यदि कोई विवाद होता है तो पुलिस मौके …
अमृत विचार, हल्द्वानी। बिजली विभाग ने बकायेदारों की सूची में विवादित बकायेदारों की सूची अलग से तैयार की है। उनसे वसूली को लेकर विशेष टीम बनाई गई है। यह टीम वसूली को जब उनके पास जाएगी तो उस क्षेत्र से संबंधित पुलिस को भी सूचित करेगी। जिससे यदि कोई विवाद होता है तो पुलिस मौके पर पहुंच सके।
विभागीय सूची में शहर में कई बड़े बकायेदारों के नाम ऐसे हैं, जो कई बार विभागीय टीम के साथ अभद्रता कर चुके हैं। कई बार नोकझोंक तक की नौबत आई है। बावजूद इसके विभाग उनसे वसूली नहीं कर सका है। इस बार भी इन बकायेदारों से वसूली की जानी है। वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना चल रहा है विभाग को 13 करोड़ रुपये की वसूली करनी है। ऐसे में विवादित बकायेदारों से वसूली को लेकर विशेष टीम बनाई गई है। एसडीओ स्तर के अधिकारी उस टीम का नेतृत्व करेंगे। मौके पर जाएंगे और इसकी सूचना पुलिस को भी देंगे। जिससे यदि वह बकायेदार कोई उपद्रव करता है तो फौरन पुलिसिया कार्रवाई से उसे रोका जा सके।
धार्मिंक स्थलों पर बड़ा बकाया होने पर शासन को भेजी जाएगी सूचना
– शहर में कई धार्मिक स्थल हैं, जहां बिजली का बड़ा बकाया है। इन स्थलों से वसूली को लेकर टीम मौके पर तो जा रही है, लेकिन विवाद के डर से सख्ती नहीं कर पा रही है। ऐसे स्थलों की सूची भी अलग से तैयार की जा रही है और उसे शासन को भेजा जाएगा।
विवादित बकायेदारों से वसूली को मौके पर जा रही टीम अहतियात भी बरत रही है और यदि कोई बकायेदार उपद्रव कर टीम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना पुलिस को भी तत्काल दी जाएगी। इस तरह की घटना पर आरोपी बकायेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को फौरन अमल में लाया जाएगा।
-मनीष जोशी, एसडीओ