UP Election 2022: वाराणसी में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- दशकों से शायद ऐसा चुनाव नहीं देखा होगा

UP Election 2022: वाराणसी में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- दशकों से शायद ऐसा चुनाव नहीं देखा होगा

वाराणसी। वाराणसी के खजुरी मिर्जा मुराद गांव में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। हर हर महादेव के उदबोधन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने दशकों से शायद ऐसा चुनाव नहीं देखा होगा,जब कोई सरकार अपने काम पर अपनी ईमानदारी छवि पर सुधरी कानून व्यवस्था …

वाराणसी। वाराणसी के खजुरी मिर्जा मुराद गांव में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। हर हर महादेव के उदबोधन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधन शुरू किया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने दशकों से शायद ऐसा चुनाव नहीं देखा होगा,जब कोई सरकार अपने काम पर अपनी ईमानदारी छवि पर सुधरी कानून व्यवस्था के दम पर जनता का आशीर्वाद मांग रही हो। मां गंगा के किनारे प्राकृतिक खेती के उपायों को सुनिश्चित करने का काम 10 मार्च के बाद प्रारंभ किया जायेगा।

मोदी ने आगे कहा कि पूरी दुनिया में योग की धूम मची है लेकिन ये परिवारवादी लोग योग का भी नाम लेने से बचते हैं। कांग्रेस को ताे जिस खादी से पहचान मिली वह उस खादी को भी भूल गयी। छह चरण में यूपी की जनता ने विपक्ष को नकारा है, अब सातवें चरण में भी आपको इन्हें उचित जवाब देना है।

उन्होंने कहा कि हमारे गांवों की एक शक्ति ये भी है कि जब संकट आता है तब हर काई गिले शिकवे भुलाकर एकजुट हो जाता है, लेकिन देश के सामने कोई चुनौती आती है तो ये घोर परिवारवादी इसमें भी राजनीतिक हित ढूंढते रहते हैं। ये हमने कोरोना के दौरान भी देखा और आज यूक्रेन संकट के दौरान भी हम ये ही अनुभव कर रहे हैं। अंधविरोध, निरंतर विरोध, घोर निराशा, नकारात्मकता यही इनकी राजनीतिक विचारधारा बन चुकी है।

उन्होंने इन चुनौतियों को अवसर में बदलने के देशवासियों के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक पूरी दुनिया के लिए नई चुनौतियां और अभूतपूर्व संकट लेकर आया है। लेकिन, भारत ने तय किया है कि इस अभूतपूर्व संकट और चुनौतियों को हम अवसर में बदलेंगे। ये संकल्प सिर्फ मेरा नहीं है, ये हिंदुस्तान के 130 करोड़ नागरिकों का है, आप सभी का है।

उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में भारत पिछले दो साल से 80 करोड़ से अधिक गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारजनों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहा है। इस काम को देखकर पूरी दुनिया हैरान है।

मोदी ने अपने संबोधन के शुरु में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से निकल रहे अनूठे संकेतों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के सातवें और अंतिम दौर के मतदान को देखते हुए इस चुनाव में उनकी यह अंतिम जनसभा है। उत्तर प्रदेश ने दशकों से शायद ऐसा चुनाव नहीं देखा होगा। ऐसा चुनाव, जब सरकार अपने काम पर, अपनी ईमानदार छवि पर, भेदभाव और पक्षपात रहित विकास पर और सुधरी हुई कानून व्यवस्था के दम पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद मांग रही हो।

पढ़ें- चीन ने 2022 के लिए GDP के लक्ष्य को घटाकर किया 5.5 प्रतिशत, 2021 में 8.1% की दर से बढ़ी अर्थव्यवस्था