गुजरात के मुख्यमंत्री ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से की मुलाकात, पूछा हालचाल

गुजरात के मुख्यमंत्री ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से की मुलाकात, पूछा हालचाल

अहमदाबाद, गुजरात। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यूक्रेन से लौटे राज्य के 27 छात्रों से सोमवार को मुलाकात की। ये छात्र एक विशेष विमान में दिल्ली पहुंचे थे, जहां से एक बस में रविवार रात वे गांधीगनर आए। युद्धग्रस्त यूक्रेन से पिछले दो दिन में मुंबई और दिल्ली पहुंचे करीब 100 छात्र अपने गृह …

अहमदाबाद, गुजरात। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यूक्रेन से लौटे राज्य के 27 छात्रों से सोमवार को मुलाकात की। ये छात्र एक विशेष विमान में दिल्ली पहुंचे थे, जहां से एक बस में रविवार रात वे गांधीगनर आए। युद्धग्रस्त यूक्रेन से पिछले दो दिन में मुंबई और दिल्ली पहुंचे करीब 100 छात्र अपने गृह नगर गुजरात आए हैं। रविवार देर रात गांधीनगर पहुंचे 27 छात्र गुजरात के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले हैं।

सरकार ने एक बयान में बताया कि इन छात्रों को उनके माता-पिता के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। मुंख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने छात्रों का सोमवार की सुबह फूलों के साथ स्वागत किया और उनका हालचाल पूछा। छात्र रविवार रात एक वॉल्वो बस में दिल्ली से गांधीनगर सर्किट हाउस पहुंचे थे।

बयान में कहा गया कि पटेल ने छात्रों के साथ बातचीत की और उनके अभिभावकों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बयान के अनुसार, गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी छात्रों के स्वागत के लिए उपस्थित थे।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छात्रों को वापस लाने की व्यवस्था करने और मुख्यमंत्री पटेल का छात्रों को राज्य लाने की व्यवस्था करने के लिए आभार व्यक्त किया। मुंबई और दिल्ली से छात्रों को लाने के लिए राज्य सरकार बसों की व्यवस्था कर रही है। गौरतलब है कि रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद वहां कई भारतीय छात्र फंस गए हैं। भारत, शनिवार से अभी तक 900 छात्रों को वहां से वापस देश ला चुका है।

ये भी पढ़े-

Russia Ukraine War: भारतीयों को सुरक्षित निकालने के प्रयास, हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी, यूक्रेन जाएंगे ये केंद्रीय मंत्री

ताजा समाचार

मुरादाबाद : हाईकोर्ट में 4 दिसंबर तक अभिलेख दाखिल न करने पर डीएम होंगे तलब, मची खलबली
संभल बवाल के बाद मुरादाबाद में अलर्ट, DM-SSP ने किया पैदल मार्च...ड्रोन से की गई संवेदनशील इलाकों की निगरानी
Parliament Session: पीएम मोदी ने कहा- मुट्ठी भर लोग ‘हुड़दंगबाजी’ से संसद को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं
रामपुर : नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया युवक, किशोरी घर में रखे 50 हजार रुपये भी ले गई...रिपोर्ट दर्ज
Live Parliament Winter Session: PM मोदी बोले- लोगों ने जिन्हें 80-90 बार नकार दिया, वे संसद में चर्चा नहीं होने देते
Bareilly: धोखाधड़ी में फंसी कई हस्तियां, पीलीभीत राइस मिलर समेत आठ लोगों पर FIR