गोरखपुर: बीबीए के अक्षत शुक्ला बने ‌बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव

गोरखपुर: बीबीए के अक्षत शुक्ला बने ‌बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैंपस ड्राइव में एमबीए और बीबीए के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें, बीबीए के छात्र अक्षत शुक्ला का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है। उन्हें कंपनी की ओर से चार लाख रूपये का …

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैंपस ड्राइव में एमबीए और बीबीए के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें, बीबीए के छात्र अक्षत शुक्ला का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है। उन्हें कंपनी की ओर से चार लाख रूपये का वार्षिक पैकेज प्रदान किया जाएगा।

कैंपस ड्राइव में गीतांजलि होम एस्टेट, गुरुग्राम ने युवाओं को नौकरी का अवसर प्रदान किया। विभिन्न चरणों में आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया को पार करते हुए आखिरी चरण में महिमा गुप्ता, सत्यम तिवारी और अक्षत शुक्ला शामिल हुए।अंतिम चरण में कंपनी की ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर गायत्री फरीदा ने छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया। बता दें, कि कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। अभी तक विभिन्न कंपनियों ने 15 से अधिक युवाओं का चयन किया है।

यह भी पढ़ें: यूक्रेन में 4 दिन से बर्बादी, तबाही और धमाके ही धमाके, एक नजर में जानें आज की 10 बड़ी घटनाएं