मेरठ में पुलिसकर्मियों से नहीं कराया गया मतदान, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिसकर्मियों का पोस्टल बैलेट से मतदान न कराने पर चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से जवाब तलब किया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत तथा एडीजी कानून व्यवस्था की रिपोर्ट पर आयोग ने इस पर आपत्ति जताई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला प्रशासन से तत्काल …
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिसकर्मियों का पोस्टल बैलेट से मतदान न कराने पर चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से जवाब तलब किया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत तथा एडीजी कानून व्यवस्था की रिपोर्ट पर आयोग ने इस पर आपत्ति जताई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला प्रशासन से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। वहीं मुरादाबाद पीएसी में भी 48 कर्मियों अधिकारियों के लिए पोस्टल बैलेट प्राप्त न होने की शिकायत मिली है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि मेरठ में पुलिस कर्मियों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान नहीं कराया गया है। वहीं पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ने 14 फरवरी तक की रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराई है। जिसमें कहा है कि मेरठ में 4202 पुलिस कर्मियों का मतदान कराया जाना था।
जिसमें से 3006 कर्मियों के फार्म 12 संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करा दिए गए थे। लेकिन पोस्टल बैलेट केवल 9 को मिला और वे ही मतदान कर पाए। अन्य लोग मतदान से वंचित रह गए। आयोग के निर्देश पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला प्रशासन से जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें:-भारत को 30 प्रीडेटर ड्रोन की आपूर्ति के सौदे पर अंतिम चरण में बातचीत: सूत्र