बिजनौर: संभल के कांवड़िए की सड़क दुर्घटना में मौत

नूरपुर,अमृत विचार। संभल जनपद के एक कांवड़िए को शनिवार शाम नहटौर रोड पर अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।शनिवार देर शाम नहटौर रोड पर गांव मंडोरा के निकट एक अज्ञात कार ने …
नूरपुर,अमृत विचार। संभल जनपद के एक कांवड़िए को शनिवार शाम नहटौर रोड पर अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।शनिवार देर शाम नहटौर रोड पर गांव मंडोरा के निकट एक अज्ञात कार ने कांवड़ लेकर लौट रहे एक शिवभक्त को टक्कर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नूरपुर की सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शिवभक्त की पहचान जनपद संभल के थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव बमनपुरी निवासी भोले यादव (16) पुत्र लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है। वह कक्षा दस का छात्र था और पहली बार कांवड़ लेने हरिद्वार गया था।
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण, एसडीएम व सीओ आदि मय फोर्स के सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बाद में शव पोस्टमार्टम को भेजा और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया, लेकिन घटना को अंजाम देने वाला वाहन पकड़ में नहीं आ सका।
ये भी पढ़ें-