बिजनौर : दुल्हन के पति की फेसबुक आईडी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

बिजनौर/बढ़ापुर, अमृत विचार। नई नवेली दुल्हन को बदनाम करने की नीयत से एक युवक ने उसके पति की फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी और फरार हो गया। दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक …
बिजनौर/बढ़ापुर, अमृत विचार। नई नवेली दुल्हन को बदनाम करने की नीयत से एक युवक ने उसके पति की फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी और फरार हो गया। दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही बेटी की शादी थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत गांव में की थी। बेटी को बदनाम करने की नीयत से गांव के ही सचिन पुत्र उमेश ने 17 फरवरी को रात उसके पति की फेसबुक आईडी पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी की थी।
जिससे उसकी बेटी और दामाद को बहुत ठेस पहुंची है। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है आरोपित युवक गांव छोड़कर फरार हो गया है। थानाध्यक्ष अनुज तोमर का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।