हल्द्वानी: पैसे लेकर दुकानों के आगे खुद ही फड़-ठेले लगवा रहे दुकानदार

हल्द्वानी: पैसे लेकर दुकानों के आगे खुद ही फड़-ठेले लगवा रहे दुकानदार

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाजार में अतिक्रमण के पीछे केवल फड़ और ठेले वाले ही जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि स्थायी दुकानदार भी इसकी बड़ी वजह हैं। जो पैसे लेकर अपनी दुकानों के आगे फड़ और ठेले लगवाते हैं। अब प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और एसएसपी से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाजार में अतिक्रमण के पीछे केवल फड़ और ठेले वाले ही जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि स्थायी दुकानदार भी इसकी बड़ी वजह हैं। जो पैसे लेकर अपनी दुकानों के आगे फड़ और ठेले लगवाते हैं। अब प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और एसएसपी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एसएसपी पंकज भट्ट से हुई बात में संगठन के केंद्रीय संयोजक व नगर निगम के पार्षद देवेश अग्रवाल ने कहा कि चंद दुकानदारों की वजह से ही पूरे बाजार में जाम की स्थिति रहती है और इसका फायदा असामाजिक तत्व उठाते हैं। संगठन के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पुलिस की इस मुहिम का कई सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन किया है।

इसलिए अब बिना भेदभाव के बाजार की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने का अभियान निरन्तर जारी रखा जाए। दुकानों के आगे टेबिल, फड़ और ठेले लगवाने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए। प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, प्रदेश अध्यश सुभाष मोंगा, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्सवान, प्रदेश कोषाध्यक्ष पूरन लाल साह, संरक्षक पूरन पाठक, नरेंद्र, मनोज जोशी, नरेंद्र साहनी, राजेन्द्र, मुन्ना, पीयूष अग्रवाल, संजय वर्मा, नुसरत सिद्दकी, नीरज कांडपाल, हरीश पाठक, रामप्रसाद कश्यप, कुंदन रावत, नीरज शर्मा आदि ने एसएसपी से ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

ताजा समाचार

कानपुर में बेटे की शादी से छह दिन पहले पिता की मौत: कार्ड बांटने निकले अधेड़ को कार ने मारी थी टक्कर...
अखिलेश ने टमाटर की पैदावार करने वाले किसानों की दुर्दशा को लेकर सरकार पर बोला हमला, कहा- भाजपाई उत्पादन में नहीं बल्कि...
बिजनौर : बजरंग दल कार्यकर्ता की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, घर में खून से लथपथ मिला शव
बिहार पहुंचे राहुल गांधी: बेगूसराय में कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में हुए शामिल
Kanpur में GT रोड एलिवेटेड पुल से जुड़ेगा जरीब चौकी फ्लाईओवर, सर्वे करने वाली कंपनी ने DPR की फाइनल...डिजाइन भी बदली 
रायबरेली: ससुराल आए युवक की हत्या, खेत में मिला शव, इलाके में हड़कंप