हल्द्वानी: रोजाना दर्जनों चालान के बावजूद नहीं खत्म हो रही अवैध पार्किंग

हल्द्वानी: रोजाना दर्जनों चालान के बावजूद नहीं खत्म हो रही अवैध पार्किंग

हल्द्वानी, अमृत विचार। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद ठंडी सड़क से अवैध पार्किंग खत्म नहीं हो रही है और ये तब हो रहा है, जब पुलिस रोजाना दर्जनों की संख्या में अवैध पार्किंग के चालान काट रही है। आलम यह है कि लगातार चल रहे अभियान के बावजूद ठंडी सड़क अवैध पार्किंग से पैक है। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद ठंडी सड़क से अवैध पार्किंग खत्म नहीं हो रही है और ये तब हो रहा है, जब पुलिस रोजाना दर्जनों की संख्या में अवैध पार्किंग के चालान काट रही है। आलम यह है कि लगातार चल रहे अभियान के बावजूद ठंडी सड़क अवैध पार्किंग से पैक है।

ठंडी सड़क के बीचो-बीच स्थित पेड़ों की आड़ लेकर लोग अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनों को पार्क करते हैं। जबकि इस सड़क पर अधिकांश स्थानों पर नो-पार्किंग के बोर्ड लगे हैं। अवैध पार्किंग केवल वाहनों की नहीं है, बल्कि ठेले और फड़ वाले भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हैं।

सौरभ होटल की ओर से नजर डालना शुरू करें तो वहीं से ठेलों की लाइन लगनी शुरू हो जाती है। जहां ढलती शाम के साथ भीड़ और वाहन सड़क तक खड़े हो जाते हैं। कुछ आगे बढ़ते ही एक ओर बसों की लंबी लाइन नजर आती है। यहां से आगे बढ़ते बीच सड़क पेड़ों की शुरुआत होती है, जो तिकोनिया चौराहे तक हैं और इनकी आड़ में पार्किंग बदरस्तूर जारी है। इस सड़क पर दो बैंक भी मौजूद हैं।

एक बैंक के पास पार्किंग की सुविधा मौजूद है, बावजूद इसके वाहन सड़क पर खड़े किए जाते हैं। जबकि आईसीआईसीआई बैंक के पास पार्किंग नहीं है और इनके वाहनों से सड़क का एक हिस्सा हमेशा बंद रहता है। अवैध पार्किंग से निपटने के लिए पुलिस ने ठंडी सड़क पर एक प्लॉट में पार्किंग की शुरुआत भी की है, लेकिन लोग इसके इस्तेमाल से गुरेज कर रहे हैं।