हरदोई: पोलिंग बूथ पर गाय लेकर मतदान करने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती

हरदोई: पोलिंग बूथ पर गाय लेकर मतदान करने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती

हरदोई। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान जहां गाय को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं, वहीं आज चौथे चरण के मतदान के दिन एक पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान करने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने साथ गाय को लेकर गई थी। गाय के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष को …

हरदोई। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान जहां गाय को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं, वहीं आज चौथे चरण के मतदान के दिन एक पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान करने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने साथ गाय को लेकर गई थी। गाय के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष को देखकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते देखे गए।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती जब अपने परिवार सहित वोट डालने निकली तो उनके पुत्र धीरज वर्मा एक गाय को भी साथ में हांकते ले जाते दिखाई पड़े। इस संबंध में जब अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है। शुभ कार्य गौ पूजन से ही शुरू होते हैं। अतः मतदान जैसे शुभ कार्य के लिए गाय का भी साथ जरूरी है। उन्होंने कहा कि गाय हिंदुओं की आस्था है।

जिले में मतदाताओं में विशेष उत्साह दिखाई पड़ रहा है। रेलवे गंज में 92 वर्षीय महिला विमला देवी अपने बेटे के साथ वोट डालने पहुंची। वहीं विकासखंड सुरसा के ग्राम सथरी में चलने फिरने में असमर्थ राघवेंद्र को उनका पुत्र गोद में उठाकर वोट दिलाने गया। हालांकि जिला प्रशासन ने असहाय लोगों के लिए व्हीलचेयर व अधिक उम्र वालों के लिए घर पर मतदान कराने की व्यवस्था की थी।

लेकिन मतदान केंद्रों पर ऐसा नजारा देखकर जिला प्रशासन के दावे खोखले नजर आए। वहीं बावन चुंगी बूथ पर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता मतदान को बढ़ाने के लिए लैपटॉप व प्रिंटर लगाकर बैठे। जिससे किसी को मतदान पर्ची न मिलने पर मतदान से वंचित न होना पड़े उन्होंने तुरंत जिनकी पर्ची नहीं थी उनको प्रिंटर से पर्ची निकाल कर मतदान कराया।

यह भी पढ़ें:-साड़ी नहीं, सपना चौधरी ने ऑफ शोल्डर जंपसूट में दिए स्टाइलिश पोज, ग्लैमरस लुक देख फैंस हुए दिवाने