मुरादाबाद : सेंट्रल टीबी डिवीजन ने प्रदेश के सभी जिलों में दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण

मुरादाबाद,अमृत विचार। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से सेंट्रल टीबी डिवीजन भारत सरकार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक, डीपीपीएमसी, डीपीटीसी तथा अन्य कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया। इसमें प्रशिक्षिका आयशा मोहंती ने कहा कि सभी जनपद ट्वीटर और फेसबुक पर …
मुरादाबाद,अमृत विचार। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से सेंट्रल टीबी डिवीजन भारत सरकार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक, डीपीपीएमसी, डीपीटीसी तथा अन्य कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया।
इसमें प्रशिक्षिका आयशा मोहंती ने कहा कि सभी जनपद ट्वीटर और फेसबुक पर टीबी मुक्त भारत के नाम से अकाउंट बनाएंगे। जिसमें एनटीईपी की गतिविधियों को अपलोड कर समाज को क्षय रोग के प्रति जागरूक बनाया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एनके ने बताया कि क्षय रोग की रोकथाम एवं बचाव में फेसबुक और ट्विटर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
क्योंकि आजकल हर परिवार किसी न किसी रूप में फेसबुक और ट्विटर पर लोग जुड़े हैं। निश्चित रूप से जन जागरूकता के लिए यह प्रयास सफल रहेगा।जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मोहम्मद जावेद ने बताया कि प्रशिक्षण से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को एक नया स्वरूप मिलेगा। जिससे हर परिवार को उसके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जा सकेगा। जिससे टीबी जैसे संक्रामक रोग को फैलने से रोका जा सके।