मंडलीय जेल : सोने से खाने तक के फिक्स हैं रेट

मंडलीय जेल : सोने से खाने तक के फिक्स हैं रेट

शीशपाल चौहान /अमृत विचार। भगवान न करे कि किसी को कभी जेल का मुंह भी देखना पड़े। यदि कभी जेल जाने की नौबत आ ही जाए तो इससे पहले मोटी रकम का इंतजाम कर लें। क्योंकि, मुरादाबाद जेल में कदम-कदम पर मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। यहां सोने से लेकर खाने तक हर चीज के …

शीशपाल चौहान /अमृत विचार। भगवान न करे कि किसी को कभी जेल का मुंह भी देखना पड़े। यदि कभी जेल जाने की नौबत आ ही जाए तो इससे पहले मोटी रकम का इंतजाम कर लें। क्योंकि, मुरादाबाद जेल में कदम-कदम पर मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। यहां सोने से लेकर खाने तक हर चीज के दाम फिक्स हैं। पैसे वालों के लिए जेल ऐशगाह है तो गरीबों के लिए नर्क। जेब में पैसा है तो जेल में हर चीज मिलती है।

मुख्य बातें…

  • रुपये न देने पर कराया जाता है काम, होती है पिटाई, शेविंग को भी देने पड़ता है ज्यादा पैसा
  • अच्छा खाने के लिए चुकाने पड़ते हैं अलग से दाम, अस्पताल में भर्ती होने को अलग राशि
  • रिहाई पर छीन ली जाती है बंदी से पूरी रकम मिलाई के लिए भी देने पड़ते हैं रुपये
  • एक समय में सात रोटी-पतली दाल मिलती है, दाल में तड़के को जेब करनी पड़ती है ढीली

अमृत विचार की टीम ने जेल के अंदर की दुनिया के बारे में उन लोगों से बात की जो हाल ही में जेल में रहकर आए हैं। कमोबेश सभी का अनुभव एक जैसा ही था। सभी का कहना था कि जेल में तो बस पैसा चाहिए। यदि पैसा है तो आपको कुछ भी करने करने की जरूरत नहीं है। हर चीज चौगुने दामों पर मिलती है। जेल की दुनिया में हर काम पैसे से होता है।

बिना पैसे वालों को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें सोने के लिए भी जगह मयस्सर नहीं होती है। टायलेट में रात गुजारनी पड़ती है और हाड़तोड़ मेहनत भी करनी पड़ती है। मुरादाबाद जेल में रह चुके लोगों का अनुभव बेहद कड़वा है। उन्होंने बताया कि जेल में दो वक्त खाना दिया जाता है। एक समय में सात रोटी और पतली दाल दी जाती है। दाल में तड़का लगवाने के लिए जेब ढीली करनी पड़ती है। सोने के लिए पट्टा कटवाना पड़ता है। काम न करना पड़ा इसके लिए गिनती कटवानी होती है। सभी कामों के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

जेल के अस्पताल में भर्ती होने के लिए भी रेट फिक्स हैं। जिला अस्पताल के लिए रेफर कराने की फीस भी तय है। चीनी, तेल, साबुन, बिस्किट, बीड़ी, सिगरेट बाहरी दुनिया से चार गुना दामों में मिलती है। इसके लिए जेल में बाकायदा कैंटीन मौजूद है। शेविंग के लिए भी कई गुना ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं। मिलाई आने पर तो रकम वसूलने वालों की बांछे खिल जाती हैं। मिलाई करने आने वाले भले ही पैसे न दे मगर अंदर वालों को फिर भी तयशुदा रकम देनी ही पड़ती है। मनपसंद बैरक भी पैसों के बल पर मिलती है। रिहाई का परवाना आते ही बाहर निकलने वाले बंदी की बड़ी बारीकी से तलाशी ली जाती है।

इस दौरान उसके पास मौजूद एक-एक पाई छीन ली जाती है। उसके हाथ पर रिहाई की मुहर लगाकर बाहर निकाल दिया जाता है। हाथ पर लगी जेल से रिहाई की यह मुहर इस बात की गारंटी होती है कि चौबीस घंटे तक रोडवेज बस और ट्रेन में उस व्यक्ति से किराया नहीं लिया जाएगा। यूं तो जेल में पीसीओ भी लगा है मगर, इसके कॉलिंग रेट सुनकर आप चौंक जाएंगे। पीसीओ पर एक कॉल के दो सौ रुपये वसूले जाते हैं। अपनों से मिलने के लिए जेल के अंदर जाने वालों से भी इस संबंध में बात की गई तो उनका भी यही कहना था कि बाहर की दुनिया से जेल की दुनिया कई गुना महंगी है।

जेल के अंदर मुफ्त में कुछ भी नहीं मिलता। एक चारपाई की जगह में चार-चार लोगों को सोना पड़ता है। इसके लिए भी महीने के हिसाब से पैसे चुकाने पड़ते हैं। मुरादाबाद जेल काफी समय से ओवर क्राउड का दंश झेल रही है। जिला कारागार में इस समय क्षमता से छह गुना ज्यादा बंदी हैं।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। सभी के साथ समान व्यवहार किया जाता है। लोग निजी स्वार्थ के चलते इस तरह की बातें करते हैं। यदि इस तरह की शिकायत मिलती है तो विस्तृत जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अनुभाग स्वीकृत, भवन निर्माण के लिए नहीं मिला बजट

 

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में