बरेली: 5 महीने से बेटे को तलाश रहे माता-पिता का एसएसपी ऑफिस में धरना, मां ने कहा- भूख-प्यास से दे दूंगी अपनी जान

बरेली: 5 महीने से बेटे को तलाश रहे माता-पिता का एसएसपी ऑफिस में धरना, मां ने कहा- भूख-प्यास से दे दूंगी अपनी जान

बरेली, अमृत विचार। बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र में अंतरछेड़ी गांव निवासी दंपत्ति पांच महीने से ज्यादा समय से अपने 22 वर्षीय लापता बेटे का पता लगाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। वहीं सोमवार को एक बार फिर लापता युवक के माता-पिता रोते-बिलखते हुए एसएसपी ऑफिस पहुंचे, और वहां धरने पर बैठ गए। …

बरेली, अमृत विचार। बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र में अंतरछेड़ी गांव निवासी दंपत्ति पांच महीने से ज्यादा समय से अपने 22 वर्षीय लापता बेटे का पता लगाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। वहीं सोमवार को एक बार फिर लापता युवक के माता-पिता रोते-बिलखते हुए एसएसपी ऑफिस पहुंचे, और वहां धरने पर बैठ गए। इस दौरान पीड़ित दंपत्ति ने एसएसपी से मिलकर पारुल नाम की लड़की समेत कई अन्य लोगों पर अपने लड़के के अपरहण करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, मामला बरेली में बिशारतगंज थाना क्षेत्र के अंतरछेड़ी गांव का है, जहां का रहने वाला 22 वर्षीय शिवम कुमार 13 सितंबर 2021 सुबह कंप्टीशन एग्जाम देने की बात कहकर जयपुर गया था। लेकिन शाम को लड़के के घर पर अलीगढ़ से एक लड़की का फोन आया जिसने अपना नाम पारुल बताया, उसने कहा कि उनका लड़का उसके पास आया था, जो अब वापस चला गया है। जिसके बाद पारुल ने 22 सितंबर 2021 को फिर लड़के के पिता दिनेश कुमार को फोन किया और बताया कि उनके लड़के का बैग एक होटल में है, जिसके बाद उन्होंने अलीगढ़ पहुंच कर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

पीड़ित माता-पिता ने बताया कि सीडीआर की छानबीन में आरोपी लड़की पारुल, कृष्ण कुमार वैष्णेय समेत कई आरोपियों का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़कर तो लाई लेकिन उनके खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की और ना ही उनके बेटे का अभी तक कोई सुराग लगा है। वहीं एसएसपी कार्यालय में धरने पर बैठी मां ने अपने बहते आंसुओं के साथ कहा कि जब तक उसका बेटा नहीं मिलेगा, वह यहीं बैठी रहेगी और भूख-प्यास से अपनी जान दे देगी।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: ‘साहब… महिला के चंगुल से मेरे बेटे को छुड़ाओ, करवाती है मेरे ही घर में चोरी

 

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में