लखनऊ: लेनदारों की धमकियों से तंग आकर दुकानदार ने की आत्महत्या

लखनऊ: लेनदारों की धमकियों से तंग आकर दुकानदार ने की आत्महत्या

लखनऊ। आलमबाग थानांतर्गत छितवापुर चौकी के पास दुकान चलाने वाले मवैया निवासी मुकेश गौड़ ने चिटफंड के चक्कर में पड़कर लेनदारों की धमकियों के कारण जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतक की पत्नी पूनम गौड़ ने आठ लोगों के खिलाफ धमकाने व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मामला …

लखनऊ। आलमबाग थानांतर्गत छितवापुर चौकी के पास दुकान चलाने वाले मवैया निवासी मुकेश गौड़ ने चिटफंड के चक्कर में पड़कर लेनदारों की धमकियों के कारण जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतक की पत्नी पूनम गौड़ ने आठ लोगों के खिलाफ धमकाने व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

इनमें आजाद नगर निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ लुक्का, छितवापुर निवासी आलोक सोनकर, पारा निवासी मो. चांद व वशीर, आशियाना निवासी मो. इरशाद, मो. अशफाक, पप्पू महाजन व मो. जाहिद शामिल हैं।

आर्थिक तंगी से परेशान दुकानदार मुकेश नहीं दे पा रहा था पैसा

पूनम गौड़ ने बताया कि मुकेश को झांसे में लेकर जबरन बीसी (अवैध चिटफंड) खुलवा दी थी, जिसका कुछ पैसा मुकेश पर बकाया था। कोरोना के दौरान व्यापार ठप होने के चलते आर्थिक तंगी के कारण मुकेश पैसे नहीं दे पा रहा था। इस पर आरोपी बार-बार मुकेश को पैसे लौटाने के लिए अपमानित करते व जान से मारने की धमकी देते। 17 फरवरी को भी नरेंद्र सिंह ने घर आकर पूरे मोहल्ले के समक्ष मुकेश को गाली-गलौज करते हुए रात 8 बजे तक पैसे लौटाने, अन्यथा जान से मारने की धमकी दी।

इसके कारण मुकेश तनाव में आ गये और 18 फरवरी की रात जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के क्रम में 19 को उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें; उन्नाव: प्रियंका गांधी ने एबी नगर में किया रोड शो, कांग्रेस महासचिव को देखने उमड़ी भारी भीड़