लखनऊ: मनीष का सगा छोटा भाई भी करता है मानव तस्करी, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

लखनऊ: मनीष का सगा छोटा भाई भी करता है मानव तस्करी, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

लखनऊ। फर्जी सर्टीफिकेट गिरोह के सरगना मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे के खिलाफ मानव तस्करी गिरोह और सेक्स रैकेट संचालित करने व कई महिलाओं से बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में अमीनाबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को मनीष के सेक्स रैकेट गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों अमित और …

लखनऊ। फर्जी सर्टीफिकेट गिरोह के सरगना मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे के खिलाफ मानव तस्करी गिरोह और सेक्स रैकेट संचालित करने व कई महिलाओं से बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में अमीनाबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस को मनीष के सेक्स रैकेट गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों अमित और चमन के बारे में सुराग मिले हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। दरअसल चमन, मनीष का ही सगा छोटा भाई है। अमित और चमन भी मनीष के लिए लड़कियों को बहला-फुसलाकर मानव तस्करी करते थे और दरिंदगी का शिकार बनाते थे।

अबतक चार गिरफ्तार, पूछताछ में कई खुलासे

विदित हो कि गत दिनों अमीनाबाद पुलिस ने शिवाजी रोड में वाहन चेकिंग के दौरान फर्जी सर्टीफिकेट छापने के गिरोह के सरगना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र निवासी मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। अगले दिन जब पुलिस मनीष की तथाकथित पत्नी से पूछताछ करने पहुंची, तो उसने बताया कि मनीष उससे 06 साल से बंधक बनाकर दुष्कर्म कर रहा है।

मनीष लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाता है और बंधक बनाकर दुष्कर्म करता है, इसके बाद बेच देता है। इसके बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश से मनीष के लिए लड़कियां पहुंचाने वाली सप्लायर श्यामा दासी को गिरफ्तार किया। श्यामा दासी की निशानदेही पर गाजियाबाद से मनीष के ममेरे भाई अजय और अनिल को भी गिरफ्तार किया गया। अबतक मामले में मनीष समेत कुल 04 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सेक्स रैकेट सरगना व दुष्कर्म आरोपी मनीष के तीन साथियों को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पूछताछ में उसके दो और साथियों अमित व चमन के बारे में भी जानकारी मिली है। चमन, मनीष का ही सगा छोटा भाई है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

-बृजेश द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक, अमीनाबाद

यह भी पढ़ें: लखनऊ: प्रेम प्रसंग में प्रतापगढ़ के तहसीलदार ने की थी महिला कांस्टेबल की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार