बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, कहा- मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन ले जाने की मिले अनुमति
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने तीसरे चरण के चुनाव के बीच रविवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति देने की मांग की है। निर्वाचन आयोग को भेजे पत्र में भाजपा ने आयोग को बताया है कि कई मतदाताओं को मोबाइल फोन मतदान केद्र तक …
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने तीसरे चरण के चुनाव के बीच रविवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति देने की मांग की है। निर्वाचन आयोग को भेजे पत्र में भाजपा ने आयोग को बताया है कि कई मतदाताओं को मोबाइल फोन मतदान केद्र तक न ले जाने की वजह से परेशानी हो रही है।
अपने पत्र में भाजपा ने कहा कि आज के दौर में घर से बाहर मोबाइल के बिना जाना संभव ही नहीं है। इसके अलावा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों को सजाकर बूथों पर सेल्फी प्वांइट तक बनाएं हैं। ऐसे में बिना मोबाइल फोन के मतदान करने के बाद मतदाता सेल्फी नहीं ले पा रहे हैं।
स्विच ऑफ करके मोबाइल ले जाने की मिले अमुमति
भाजपा प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने आयोग से कहा है कि ऐसे में मतदान बूथ के भीतर स्विच ऑफ कर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए अथवा बूथ के बाहर मोबाइल फोन जमा करने के लिए डेस्क बनानी चाहिए। जिससे कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना भी हो सके और मतदाताओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
मोबाइल ले जाने वाले लोगों को नहीं दिया जा रहा प्रवेश
मालूम हो कि मोबाइल फोन लेकर जाने वाले मतदाताओं को कई स्थानों पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। चुनाव कर्मी उनसे फोन घर पर रखकर आने के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश दे रहे हैं। ऐसे में मतदाताओं का उत्साह कमजोर हो रहा है।
यह भी पढ़ें: इटावा: बीजेपी ने चुनाव आयोग से की अखिलेश की शिकायत, आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप, दर्ज हो सकता है केस