मुरादाबाद : परिचालन ने 47, लेखा विभाग आठ रनों से जीता मैच

मुरादाबाद, अमृत विचार। अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन परिचालन शाखा की टीम ने यांत्रिकी शाखा को हराकर जीत दर्ज की। जबकि दूसरे मैच में लेखा विभाग की टीम ने चिकित्सा विभाग की टीम को हराया। रेलवे स्टेडियम में चल रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को परिचालन शाखा व यांत्रिकी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन परिचालन शाखा की टीम ने यांत्रिकी शाखा को हराकर जीत दर्ज की। जबकि दूसरे मैच में लेखा विभाग की टीम ने चिकित्सा विभाग की टीम को हराया।
रेलवे स्टेडियम में चल रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को परिचालन शाखा व यांत्रिकी शाखा की टीम के बीच खेला गया। यांत्रिकी शाखा के कप्तान समर्थ सिंह ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। परिचालन शाखा की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 253 रनों का लक्ष्य यांत्रिकी शाखा के सामने रखा। परिचालन शाखा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अजय ने 77 रन, मंडल परिचालन प्रबंधक उचित सिंघल ने 35 रन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, सुधीर सिंह ने 32 रन व महेश मीणा ने 42 रनों का योगदान दिया।
इसमें यांत्रिकी शाखा के अरविंद ने चार विकेट लिए। इसके बाद यांत्रिकी शाखा की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 206 रन ही बनाए। इसमें यांत्रिकी शाखा से शाने आजम ने शानदार 104 रनों की पारी खेली। महेश मीणा ने 30 रन देकर 5 विकेट लिए। इस तरह परिचालन शाखा ने यह मैच 47 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच महेश मीणा रहे। यांत्रिकी शाखा से 104 रन बनाने वाले शाने आजम को वरिष्ठ मंडल अभियंता कुलवंत सिंह द्वारा 1001 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. दिनेश मोहन ने लिए दो विकेट
टूर्नामेंट का दूसरा मैच लेखा विभाग व चिकित्सा विभाग के बीच हुआ। इसमें चिकित्सा विभाग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। लेखा विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 183 रन बनाए। राजकुमार ने 58, श्रीकांत ने 37, राजेश कोहली ने 27 रनों का योगदान दिया। चिकित्सा विभाग की तरफ से डॉ. दिनेश मोहन ने दो विकेट लिए। बाद में चिकित्सा विभाग की टीम ने 20 ओवर में 175 रन बनाए। शुभकरण ने 34 रन, डॉ. दिनेश मोहन ने 20 रनों का योगदान दिया।
लेखा विभाग से अरविंद ने तीन विकेट लिए। दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच लेखा विभाग के राजकुमार रहे। आज के दोनों मैच में राकेश त्यागी, दिलीप सिंह ने अंपायर के रूप में कार्य किया और शांतम गुप्ता स्कोरर रहे। मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता सुनील कुमार, मंडल अभियंता-3 कुलवंत सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमित शर्मा व अन्य अधिकारी और कर्मी शामिल रहे।