सिद्धू और मजीठिया ने मतदान केन्द्र पर एक-दूसरे का किया अभिवादन

सिद्धू और मजीठिया ने मतदान केन्द्र पर एक-दूसरे का किया अभिवादन

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर रविवार को शहर के एक मतदान केंद्र पर एक-दूसरे का अभिवादन किया। अमृतसर पूर्व सीट के लिए चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे …

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर रविवार को शहर के एक मतदान केंद्र पर एक-दूसरे का अभिवादन किया। अमृतसर पूर्व सीट के लिए चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे थे। शिअद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मजीठिया ने अपनी मजीठा सीट अपनी पत्नी के लिए छोड़ दी है और अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं।

सिद्धू जब शहर के वेरका इलाके में एक बूथ में प्रवेश कर रहे थे, तो उन्होंने मजीठिया को प्रवेश द्वार से बाहर निकलते हुए देखा और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। मजीठिया की मुलाकात नौकरशाह से नेता बने जगमोहन सिंह राजू से भी हुई, जो अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं।

इसे भी पढ़ें-

जीबी रोड की महिलाओं की बच्चियों के व्यक्तित्व विकास लिये कार्यक्रम शुरू