मुरादाबाद : शराब की कैंटीन में रखा सिलेंडर फटा, सात झुलसे

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान की कैंटीन में रखा सिलेंडर आग की चपेट में आने से फट गया। हादसे में दुकान में मौजूद सात लोग बुरी तरह झुलस गए। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकलकर्मियों के साथ पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया। …
मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान की कैंटीन में रखा सिलेंडर आग की चपेट में आने से फट गया। हादसे में दुकान में मौजूद सात लोग बुरी तरह झुलस गए। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकलकर्मियों के साथ पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया। घायलों को कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर दो की हालत गंभीर बनी है।
हादसा रविवार की दोपहर करीब एक बजे सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में प्रेमनगर में हुआ। यहां पर अंग्रेजी शराब की दुकान है। उसके पीछे कैंटीन बनी है। दुकान में ग्राम लदावली निवासी अनिल कुमार सेल्समैन है। अनिल के अनुसार दोपहर को दूध गर्म करने के लिए कैंटीन के अंदर गया था। इसके बाद वह वापस दुकान में आकर बैठ गया। कुछ देर बाद आसपास के दुकानदारों ने बताया कि कैंटीन से धुआं निकल रहा है।
अंदर जाकर देखा तो कैंटीन में रखे गत्तों में आग लग गई थी। उसने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। लपटें बढ़ने पर आग ने कैंटीन में रखे सिलेंडर को चपेट में ले लिया। सिलेंडर से लपटें निकलने लगीं। उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर ही रहे थे कि उससे पहले ही तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया, जिससे अनिल के अलावा कमल सिंह, बृजपाल, आकाश, दानिश और अंकुर समेत सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। लोगों ने घायलों को बाहर निकाला।
जिस पर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रवींद्र प्रताप सिंह दमकलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। आग को काबू में पाने के बाद सभी घायलों को कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।
तेज धमाके के बाद चीख-पुकार, मची भगदड़
दोपहर का वक्त, रोजमर्रा की तरह सड़क पर चहल-पहल और दुकान में शराब खरीदने के लिए खड़े इक्का-दुक्का लोग। अचानक तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटने से माहौल पूरी तरह से बदल गया। चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। सिलेंडर फटने के बाद आग का गुबार सड़क तक पहुंचा तो जो जहां था वहीं ठिठक गया। हालात यह थे कि दहशत के कारण किसी की दुकान के अंदर जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी। पुलिस को सूचना देने के बाद किसी तरह पड़ोसी दुकानदारों ने सभी झुलसे लोगों को बाहर निकालकर निजी अस्पताल तक भेजा। कुछ देर में ही पुलिस फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आग पर काबू पाया तो सभी ने राहत की सांस ली। गनीमत यह रही कि आग ने शराब की दुकान को चपेट में नहीं लिया। वरना जान-माल का अधिक नुकसान होना तय था।
ये भी पढ़ें : खिलवाड़ : परीक्षा फॉर्म से 734 विद्यार्थियों के फोटो गायब