रिद्धिमान साहा को पत्रकार ने दी ‘धमकी’, विकेटकीपर ने शेयर किया WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है।विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी टीम से बाहर रखा गया है। अब इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में नहीं चुने जाने पर धमकियां भी मिलनी शुरू हो गई है। उन्हें एक पत्रकार से वॉट्सऐप पर …
नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है।विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी टीम से बाहर रखा गया है। अब इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में नहीं चुने जाने पर धमकियां भी मिलनी शुरू हो गई है। उन्हें एक पत्रकार से वॉट्सऐप पर ये धमकी मिली है, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
ट्विटर पर उस पत्रकार से व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए साहा ने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता कहां चली गई है।
After all of my contributions to Indian cricket..this is what I face from a so called “Respected” journalist! This is where the journalism has gone. pic.twitter.com/woVyq1sOZX
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) February 19, 2022
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में लिखा है, ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करेंगे। यदि आप लोकतांत्रिक बनना चाहते हैं, तो मैं दबाव नहीं डालूंगा। उन्होंने केवल एक ही विकेटकीपर चुना। कौन बेस्ट है। आपने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है।उन्हें चुने जो ज्यादा मदद कर सके। आपने कॉल नहीं किया। मैं अब आपका कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इस बात को हमेशा याद रखूंगा।
Extremely sad. Such sense of entitlement, neither is he respected nor a journalist, just chamchagiri.
With you Wriddhi. https://t.co/A4z47oFtlD— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 20, 2022
पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने साहा के सपोर्ट में लिखा, ‘काफी दुखी हूं। न तो वह आदर का पात्र है और न ही पत्रकार, बस चमचागिरी। मैं आपके साथ हूं ऋद्धि।’
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup : वेस्टइंडीज ने किया महिला विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, स्टेफानी टेलर संभालेंगी कमान