रिद्धिमान साहा को पत्रकार ने दी ‘धमकी’, विकेटकीपर ने शेयर किया WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट

रिद्धिमान साहा को पत्रकार ने दी ‘धमकी’, विकेटकीपर ने शेयर किया WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है।विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी टीम से बाहर रखा गया है। अब इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में नहीं चुने जाने पर ध​मकियां भी मिलनी शुरू हो गई है। उन्हें एक पत्रकार से वॉट्सऐप पर …

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है।विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी टीम से बाहर रखा गया है। अब इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में नहीं चुने जाने पर ध​मकियां भी मिलनी शुरू हो गई है। उन्हें एक पत्रकार से वॉट्सऐप पर ये धमकी मिली है, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

ट्विटर पर उस पत्रकार से व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए साहा ने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता कहां चली गई है।

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में लिखा है, ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करेंगे। यदि आप लोकतांत्रिक बनना चाहते हैं, तो मैं दबाव नहीं डालूंगा। उन्होंने केवल एक ही विकेटकीपर चुना। कौन बेस्ट है। आपने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है।उन्हें चुने जो ज्यादा मदद कर सके। आपने कॉल नहीं किया। मैं अब आपका कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इस बात को हमेशा याद रखूंगा।

पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने साहा के सपोर्ट में लिखा, ‘काफी दुखी हूं। न तो वह आदर का पात्र है और न ही पत्रकार, बस चमचागिरी। मैं आपके साथ हूं ऋद्धि।’

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup : वेस्टइंडीज ने किया महिला विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, स्टेफानी टेलर संभालेंगी कमान

ताजा समाचार

पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार: फतेहपुर में तीन लोगों की गोली मारकर की थी नृशंस हत्या...दहल गया था इलाका
लंबी दूरी की 10 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा; इन ट्रेनों का Kanpur सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी में पांच मिनट का होगा ठहराव 
Bareilly News: बरेली के मेयर को सामूहिक दुष्कर्म में फंसाने को महिला का खतरनाक प्लान
कानपुर में बातचीत के लिए बुलाकर तमंचे की बट-डंडों से पीटा: पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
यूक्रेन में अमेरिका की राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक ने पद छोड़ने का लिया निर्णय, जो बाइडेन ने किया था नामित 
Kanpur News; कॉमर्शियल रन के लिए पनकी प्लांट को सर्टिफिकेट: 660 मेगावाट की क्षमता का ट्रायल रहा सफल