मथुरा: छाने लगी होली की खुमारी, द्वारिकाधीश मंदिर में रसिया गायन की हुई शुरुआत

मथुरा। भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में रसिया गायन की शुरुआत हो गई है। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के लोग इस परंपरा का निर्वहन करते हैं। वहीं मंदिर में आए भक्त रसिया गायन को सुनकर भावविभोर हो गए। गायन के बोल ऐसी होरी में लग जाए आग री कैसो चटक रंग डारो, आज होली …
मथुरा। भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में रसिया गायन की शुरुआत हो गई है। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के लोग इस परंपरा का निर्वहन करते हैं। वहीं मंदिर में आए भक्त रसिया गायन को सुनकर भावविभोर हो गए। गायन के बोल ऐसी होरी में लग जाए आग री कैसो चटक रंग डारो, आज होली खेलन महाराज चला बरसाने को आदि रसियाओं सुनकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मंदिर के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रसिया गायन का शुरुआत सुबह 10 बजे से शुरू होती है और शाम तक चलती रहती है। मीडिया प्रभारी ने बताया होली के पहले ही मथुरा में त्यौहार की खुमारी चढ़ने लगती है। रसिया गायन होली की इसी परंपरा का निर्वहन करता है। बता दें कि मथुरा में होली से ठीक एक महीने पहले ही होली की खुमारी चढने लगती है। कृष्ण जी को होली की शुरुआत का जनक माना जाता है।
यह भी पढ़ें: कानपुर: सपा विधायक ने लांघी मर्यादा, सुंदर कांड पर बोले- मेरी पत्नी सुंदर और मैं करता हूं कांड