आजमगढ़: चन्नी के बयान से पूर्वांचल की भावनाएं हुईं आहत

आजमगढ़: चन्नी के बयान से पूर्वांचल की भावनाएं हुईं आहत

आजमगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बीते दो दिन पहले पंजाब के रूपनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में यूपी-बिहार के भाइयों को न घुसने दें। मजे की बात यह है कि उस मंच पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूदगी थीं, उन्होंने …

आजमगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बीते दो दिन पहले पंजाब के रूपनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में यूपी-बिहार के भाइयों को न घुसने दें। मजे की बात यह है कि उस मंच पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूदगी थीं, उन्होंने इसका खंडन तो नहीं किया बल्कि मुस्करा कर मूक समर्थन जरूर दिया है।

चन्नी के इस बयान को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार के कई बडे़ नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पंजाब जाने से यूपी-बिहार के लोगों को एक मुख्यमंत्री की ओर से रोकना कितना संवैधानिक है। पेश है लोगों की प्रतिक्रिया।

पंचाब के मुख्यमंत्री का बयान देश की भावना की अवमानना को साबित करता है। राष्ट्र की समप्रभुता इससे प्रभावित हो सकती है। कांग्रेस को चाहिए कि इनकी पार्टी से सदस्यता समाप्त कर दें…डा.भक्तवत्सल, पूर्व सदस्य, केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद।

यह भी पढ़ें:-शीना बोरा हत्याकांड: सुप्रिम कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका पर सीबीआई और महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब

ताजा समाचार