अनुपमा ने अनुज को किया नए अंदाज में प्रपोज, देखें वीडियो

अनुपमा ने अनुज को किया नए अंदाज में प्रपोज, देखें वीडियो

मुबंई। ‘अनुपमा’ सीरियल में एक नया मोड़ आ गया है अनुपमा की लाइफ में फिर एक बार प्यार ने दस्तक दी है। अनुपमा के दिल में अनुज के लिए प्यार ने जगह मना लिया है। सीरियल में ढ़ेर सारे ड्रामे के बीच अनुपमा ने अपने दिल की बात अनुज को बताने का फैसला ले लिया …

मुबंई। ‘अनुपमा’ सीरियल में एक नया मोड़ आ गया है अनुपमा की लाइफ में फिर एक बार प्यार ने दस्तक दी है। अनुपमा के दिल में अनुज के लिए प्यार ने जगह मना लिया है। सीरियल में ढ़ेर सारे ड्रामे के बीच अनुपमा ने अपने दिल की बात अनुज को बताने का फैसला ले लिया है। वहीं दुसरी तरफ आपने देखा कि नंदिनी समर को छोड़ने का फैसला करती है। समर नंदिनी को रोकने की कोशिश करती है। बड़े ही इमोशनल अंदाज में नंदिनी समर के साथ ब्रेकअप कर लेती है।

सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा का रोमांटिक अंदाज देखकर अनुज चौंक जाएगा। अनुपमा अनुज से प्यार का इजहार करेगी। अनुपमा कहेगी कि वो आम लोगों की तरह अनुज को आई लव यू नहीं कहेगी। आई लव यू पूछने की जगह अनुपमा अलग अंदाज में अनुज को प्रपोज करेगी। अनुपमा पूछेगी कि क्या अनुज उसके साथ बूढ़ा होना चाहता है। अनुपमा की ये बात सुनते ही अनुज हां बोल देता है।

https://www.instagram.com/p/CaG6ZuZKp5e/?utm_source=ig_web_copy_link

अनुपमा ने लिखा लव लैटर

अनुपमा अनुज के लिए एक लंबा चौड़ा लव लैटर लिखेगी। अनुपमा लैटर पढ़ कर सुनाती है उसका शायराना अंदाज भी अनुज को हैरत में डाल देगा। अनुपमा का प्यार देखकर अनुज रो पड़ेगा। जिसके बाद अनुपमा को अपने गले लगा लेगी। जिसके बाद अनुज और अनुपमा मिलकर केक काटेंगे।

https://www.instagram.com/p/CaG5TVuvFfu/?utm_source=ig_web_copy_link

अनुज को लगा सपना या हकीकत

अनुज सुबह जब उठता है तो उसे लगता है कि अनुपमा का प्रपोज मात्र एक सपना है जिसे वह हकीकत मानने के लिए अनुपमा से मिलने जाता है।अनुज अनुपमा के घर पहुंच जाएगा। अनुज अनुपमा से पूछेगा कि क्या कल रात उसने कोई सपना देखा था। अनुज को इस बात पर जरा भी यकीन नहीं होगा कि अनुपमा ने उससे प्यार का इजहार कर दिया है। ये बात जानकर अनुपमा भड़क जाएगी। अनुपमा बिना देर किए अनुज के हाथ पर नोंच लेगी। जिसके बाद अनुज मान लेगा कि बीती रात जो हुआ वह सच था ना कि सपना।

यह भी पढ़े-बाराबंकी: डाक से पहुंचे 1399 वोट, बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी दी गई हैं सुविधाएं

ताजा समाचार