बरेली: रामलीला सभा मे नही बन पाई आम सहमति
बरेली,अमृत विचार। श्री रामलीला सभा का गुरुवार को हुए त्रैवार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कुछ मुद्दों पर आम सहमति नहीं बनने के कारण रविवार को दोबारा बैठक का आयेाजन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी इंद्र देव त्रिवेदी ने बताया कि कार्यकरिणी का कार्यकाल पूरा हो चुका है। नई कार्यकारिणी का गठन होना है। बैठक …
बरेली,अमृत विचार। श्री रामलीला सभा का गुरुवार को हुए त्रैवार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कुछ मुद्दों पर आम सहमति नहीं बनने के कारण रविवार को दोबारा बैठक का आयेाजन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी इंद्र देव त्रिवेदी ने बताया कि कार्यकरिणी का कार्यकाल पूरा हो चुका है। नई कार्यकारिणी का गठन होना है।
बैठक में कुछ पदाधिकारियों की आपत्ति व प्रमुख लोगों के उपस्थित न होने के कारण बैठक का आयोजन रविवार को रखा गया है। 14 मार्च से 18 दिनों तक चलने वाली भव्य रामलीला का आयोजन किया जाना है। रविवार को नई कार्यकारिणी गठित होने के साथ ही रामलीला आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी।
बमनपुरी स्थित श्री नरसिंह मंदिर में आयोजित बैठक में अध्यक्ष अतुल कपूर, महामंत्री राधाकिशन शर्मा, उपाध्यक्ष राधाकिशन रस्तोगी, जनार्दन आचार्य , आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: जिले में मिले अब तक मलेरिया के 12 मरीज, चुनाव के बाद चलेगा अभियान