लखनऊ: फर्जी सर्टिफिकेट छापने के गिरोह के सरगना मनीष के खिलाफ जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित
लखनऊ। फर्जी सर्टीफिकेट छापने के गिरोह के सरगना मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे के खिलाफ पुलिस को मानव तस्करी गिरोह व सेक्स रैकेट चलाने के कई साक्ष्य प्रमाण मिल चुके हैं। अब पुलिस ने मनीष के खिलाफ विस्तृत रूप से जांच करने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है। तीनों ही टीमों को …
लखनऊ। फर्जी सर्टीफिकेट छापने के गिरोह के सरगना मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे के खिलाफ पुलिस को मानव तस्करी गिरोह व सेक्स रैकेट चलाने के कई साक्ष्य प्रमाण मिल चुके हैं। अब पुलिस ने मनीष के खिलाफ विस्तृत रूप से जांच करने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है। तीनों ही टीमों को अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मध्य प्रदेश रवाना होगी टीम
मिली जानकारी के अनुसार तीन में से एक टीम को मनीष के खिलाफ जांच के लिए मध्य प्रदेश रवाना किया जाएगा। दरअसल मनीष की तथाकथित पत्नी व पकड़ी गई एक लड़की सप्लायर श्यामा दासी, दोनों ही मध्य प्रदेश की ही रहने वाली हैं।
मनीष के दो नए सदस्यों के मिले नाम
इधर मनीष को लड़कियां पहुंचाने वाली गिरोह सदस्या श्यामा दासी ने पुलिस को पूछताछ में मनीष के दो और साथियों के नाम बताएं हैं, जिन्हें वह किशोरियों व युवतियों को बाहर से बहला-फुसलाकर लाकर बेचने के लिए सुपुर्द करती थी। हालांकि पुलिस ने इनका नाम बताने से इनकार किया है।
मनीष प्रताप सिंह उर्फ मंगे के खिलाफ सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जांच के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं। सभी टीमें अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच कर रही हैं। पुलिस को कई प्रमुख जानकारियां व साक्ष्य भी हाथ लगे हैं।
-सोमेन वर्मा, डीसीपी पश्चिम
यह भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों की फीस न बढ़ाये जाने संबंधी आदेश पर पुर्नविचार करे सरकार: हाईकोर्ट