बरेली: पहला वोट डालने को सुबह जल्दी उठकर पहुंचे बूथ पर

बरेली,अमृत विचार। मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले वोट डालने का भी जुनून होता है। इसमें युवाओं का नाम सबसे आगे रहता है, लेकिन बुजुर्ग भी पीछे नहीं हैं। महानगर निवासी कवि व पूर्व कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी बरेली राजेश गौड़ में भी पहला वोट डालने को लेकर गजब का उत्साह दिखा। पहला वोटर बनने के …
बरेली,अमृत विचार। मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले वोट डालने का भी जुनून होता है। इसमें युवाओं का नाम सबसे आगे रहता है, लेकिन बुजुर्ग भी पीछे नहीं हैं। महानगर निवासी कवि व पूर्व कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी बरेली राजेश गौड़ में भी पहला वोट डालने को लेकर गजब का उत्साह दिखा।
पहला वोटर बनने के लिए वह सुबह 3:30 बजे ही उठ गए। उसके बाद 6:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने मतदान केंद्र में पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहला अपना वोट डाला और फिर उनकी पत्नी आशा गौड़ ने डाला। वह इससे पहले के चुनाव में भी सबसे पहले बूथ पर पहुंचकर वोट डाल चुके हैं, लेकिन इस बार मतदान केंद्र पर पहला वोटर बनने के बाद प्रमाण पत्र नहीं मिला। जिसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
सोशल मीडिया पर दिन भर छाया रहा मतदान का ‘निशान’
– उत्साहित मतदाताओं ने अलग-अलग प्लेट्फार्म पर अंगुली व विजयी निशान दिखाते हुए सैंकड़ों पोस्ट कीं
– युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों व बूथों पर लगाए गए सेल्फी प्वाइंट
बरेली,अमृत विचार। डिजिटल हो रहे जमाने में लोग आपस में बात करें न या करें, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर किसी भी पल को साझा करना नहीं भूलते हैं।
ऐसे में जब बात अपने मताधिकार की हो तो बिल्कुल भी नहीं। सोमवार को मतदान का खुमार भी इंटरनेट मीडिया पर खूब नजर आया। लोगों ने अलग-अलग प्लेटफार्म पर सेल्फी व मतदान को लेकर अंगुली का निशान दिखाते हुए सैंकड़ों पोस्ट कर डालीं। लोगों ने कमेंट कर उन फोटो पर प्रतिक्रियाएं भी साझा कीं।
मतदान को लेकर रविवार रात से ही इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट शुरू हो गईं। लोगों ने रात में व्हाट्सएप स्टेट्स डालकर मतदान के लिए प्रेरित किया। वहीं, लोगों ने मतदान के बाद बूथों के बाहर फेसबुक, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा कीं। विजयी निशान बनाकर तो कोई अंगुली का निशान दिखाते हुए नजर आया। ट्विटर पर भी हैशटैग बरेली इलेक्शन के नाम से करीब 100 से अधिक पोस्ट डाली गई हैं।
कुछ ने ईवीएम के बटन दबाते हुए वीडिया बना स्टेट्स पर डाले
शहर के कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वांइट बनाए गए। इस दौरान कुछ बूथों पर तो केंद्र के बाहर सेल्फी प्वांइट बनाया गया था तो कई बूथों के अंदर।
अंदर मोबाइल फोन प्रतिबंधित होने से लोग असमंजस में दिखाई दिए। केंद्र के बाहर बनाए गए सेल्फी प्वांइट पर मतदाताओं ने खूब सेल्फी लीं, जबकि बूथों के अंदर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर कई युवा मोबाइल न ले जाने के चलते सेल्फी नहीं ले पाए। वहीं, कुछ लोगों ने ईवीएम के बटन दबाते हुए वीडियो को अपने व्हाट्सएप के स्टेट्स में लगाकर लोगों को चौंका दिया।