मुरादाबाद: पहली बार मतदान कर खिले युवाओं के चेहरे

मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकतंत्र के पर्व में पहली बार हिस्सेदारी करने वाले युवा भी पीछे नहीं रहे। बुजुर्गों के साथ ही युवा भी मत का प्रयोग करने के लिए केंद्र पर पहुंचते रहे। शहर से लेकर देहात के युवाओं में मतदान के लिए खासा उत्साह देखे को मिला। किसी ने शिक्षा तो किसी ने रोजगार …
मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकतंत्र के पर्व में पहली बार हिस्सेदारी करने वाले युवा भी पीछे नहीं रहे। बुजुर्गों के साथ ही युवा भी मत का प्रयोग करने के लिए केंद्र पर पहुंचते रहे। शहर से लेकर देहात के युवाओं में मतदान के लिए खासा उत्साह देखे को मिला। किसी ने शिक्षा तो किसी ने रोजगार के मुद्दों को ध्यान में रखकर मतदान किया।
सोमवार को महानगर का मौसम खुशनुमा रहा। खिली धूप के बीच लोग घरों से मत का प्रयोग करने के लिए केन्द्रों तक पहुंचते रहे। जैसे-जैसे समय बढ़ता गया मतदान केंद्रों पर कतार लंबी होने लगी। हर युवा मतदान करने के लिए उत्साहित था। जबकि पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के चेहरे पर तो खुशी का ठिकाना न था। युवाओं ने पहली बार मतदान कर युवा शक्ति का भी महत्व बताया। युवाओं का कहना है कि सभी को मतदान करना चाहिए। क्योंकि, एक-एक मत हमारे देश ही नहीं बल्कि क्षेत्र के विकास के लिए भी बेहद कीमती है।
पहली बार मतदान किया है, अभी तक बड़े लोगों को ही वोट डालते देखा था। हमारे वोट पर ही देश के विकास का भविष्य निर्भर करता है।
संजना भारद्वाज
शिक्षा व विकास के मुद्दे पर मतदान किया है। अब हम भी अच्छे और ईमानदार प्रतिनिधि को चुन सकेंगे। इससे पहले सिर्फ बड़ों को मतदान करते देखा है।
विदिशा
अभी तक अपने घर के बुजुर्गों को मतदान करते देखा है। इस साल अपने मत का पहली बार प्रयोग किया है। मैंने अपना मत शिक्षा के मुद्दे को देखते हुए दिया है।
प्रियांशु अग्रवाल
पहली बार मतदान कर अच्छी लग रहा है। यह मेरा जीवन का सबसे अच्छा अनुभव था। अब हम भी अपने अधिकार का प्रयोग सही को प्रत्याशी को चुन सकेंगे।
सुकृति सिंह