सपा ने गुंडागर्दी, दंगा और अपराध को दिया बढ़ावा, बीजेपी राज में यूपी स्थापित कर रहा कीर्तिमान: डॉ. महेंद्र

सपा ने गुंडागर्दी, दंगा और अपराध को दिया बढ़ावा, बीजेपी राज में यूपी स्थापित कर रहा कीर्तिमान: डॉ. महेंद्र

वाराणसी। केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने रविवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास राज्य के रूप में पहचान दिलाई है। बीजेपी नेता ने कहा- अपराधियों को टिकट देने में अखिलेश, पिता से निकले आगे केंद्र और राज्य की डबल इंजन …

वाराणसी। केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने रविवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास राज्य के रूप में पहचान दिलाई है।

बीजेपी नेता ने कहा- अपराधियों को टिकट देने में अखिलेश, पिता से निकले आगे

केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार ने विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं। बीजेपी के मीडिया सेंटर पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. पांडेय ने आरोप लगाया है कि अपराधियों को संरक्षण और टिकट देने में सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव से भी आगे निकल गए हैं।

सपा ने गुंडागर्दी, दंगा, अपराधियों को दिया बढ़ावा

सपा ने गुंडागर्दी, दंगा, अपराध और अपराधियों को समर्थन व बढ़ावा दिया है। विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ये नेता सिर्फ भोग-विलास के आदी है। जनता के दुख-दर्द से उनको कुछ लेना-देना नहीं है। दूसरी ओर भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं। हर गरीब को घर दिया, दो वक्त की रोटी दी, उज्ज्वला योजना के तहत सिलिंडर दिया और बिजली भी भरपूर दे रही है।

केंद्र की योजनाओं पर रोड़ा अटकाते थे अखिलेश यादव

पांडेय ने कहा कि सरकार में रहते अखिलेश केंद्र की योजनाओं में रोड़ा अटकाते थे। इससे योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचता था और विकास बाधित होता था। मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार में जनता को हर क्षेत्र में भारी लाभ हुआ है। योगी सरकार आने के बाद विकास कार्य चार गुणा अधिक हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में जनता ने भाजपा के पक्ष में प्रचंड मतदान किया है। मतदान के बाद चारों से तरफ से अच्छी खबरें आ रही हैं।

क्षेत्रीय दलों ने केवल किया परिवार का विकास

प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों की कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों की सरकारों ने परिवार का केवल विकास किया और प्रदेश की दुर्दशा की। योगी सरकार ने तेजी से विकास कराते हुए प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाया है। आज प्रदेश की जनता को केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: पीलीभीत: शान्ति भंग में ईसानगर के 5065 लोग हुए पाबंद

ताजा समाचार

बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर