पंजाब च़ुनाव 2022: चन्नी को सीएम फेस बनाए जाने के बाद से सिद्धू का मौन व्रत, प्रचार में नहीं हो रहे शामिल
पंजाब। पंजाब में सीएम चन्नी को कांग्रेस द्वारा सीएम फेस बनाए जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू की अंदर ही अंदर मौन बगावत शुरू हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि नाराज सिद्धू इस एलान के बाद से प्रचार के लिए राज्य में नहीं निकले हैं। सियासी महकमे में अपने बोल और अपने अंदाज से दिल जीत …
पंजाब। पंजाब में सीएम चन्नी को कांग्रेस द्वारा सीएम फेस बनाए जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू की अंदर ही अंदर मौन बगावत शुरू हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि नाराज सिद्धू इस एलान के बाद से प्रचार के लिए राज्य में नहीं निकले हैं।
सियासी महकमे में अपने बोल और अपने अंदाज से दिल जीत लेने वाले नवजोत सिंह सिद्धू जनता के बीच प्रचार करते नहीं दिख रहे हैं। उनकी पत्नी का कहना है की जहां उनसे कहा जाएगा वहां वो प्रचार करेंगे। पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते नवजोत सिंह सिद्धू की जिम्मेदारी है की पूरे पंजाब में प्रचार करें और जब भी उनसे कहा जाएगा वो प्रचार करेंगे।
ये भी पढ़ें-
मोदी जी, असल मुद्दों से कब तक भटकाएंगे जनता को : प्रियंका गांधी