बरेली: मौसम खुलते ही आधार संशोधन कराने पहुंचे लोग

बरेली,अमृत विचार। केंद्र व प्रदेश सरकार की किसी भी योजना के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता बढ़ती जा रही है। गुरुवार को मौसम खुलने के बाद एक बार फिर सिविल लाइंस स्थित मुख्य डाकघर में लोग अपने आधार कार्ड संशोधित कराने पहुंचे। इस दौरान डाक घर में कम ही भीड़ दिखाई दी। सीनीयर पोस्ट मास्टर …
बरेली,अमृत विचार। केंद्र व प्रदेश सरकार की किसी भी योजना के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता बढ़ती जा रही है। गुरुवार को मौसम खुलने के बाद एक बार फिर सिविल लाइंस स्थित मुख्य डाकघर में लोग अपने आधार कार्ड संशोधित कराने पहुंचे। इस दौरान डाक घर में कम ही भीड़ दिखाई दी।
सीनीयर पोस्ट मास्टर बीएल मीना ने बताया कि शाखा में आधार कार्ड संशोधन के लिए तीन काउंटर सुचारू रूप से चलाए जा रहे है। जहां आवश्यक दस्तावेजों के साथ सरल रूप से आधार कार्ड संशोधित किए जा रहे है। बता दें कि गुरुवार को करीब 75 लोगों के आधार कार्ड संशोधित किए गए।
ये भी पढ़ें-