बरेली: 20 दिन से गायब काउंसलर पर गिरेगी गाज

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग मानव संसाधन के संकट से जूझ रहा है, लेकिन जितने कर्मचारी हैं वह भी काम करने से बच रहे हैं। जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को उजागर हुआ। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में तैनात काउंसलर 20 दिनों से बिना सूचना के ड्यूटी …
बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग मानव संसाधन के संकट से जूझ रहा है, लेकिन जितने कर्मचारी हैं वह भी काम करने से बच रहे हैं। जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को उजागर हुआ। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में तैनात काउंसलर 20 दिनों से बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद हैं। गुरुवार को जब वह ड्यूटी पर पहुंचा तो अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुबोध शर्मा ने काउंसलर को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
क्या है नियम
विभागीय अधिकारियों की माने तो संविदा पर जिन कर्मचारियों की नियुक्ति होती है, ऐसे कर्मचारी अगर सात दिन का बिना सूचना के अवकाश पर रहते हैं तो उनकी सेवाएं समाप्त करने का नियम है। काउंसलर 20 दिनों से बिना सूचना के गायब रहा। हालांकि अभी स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद ही अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें-