लखनऊ: हमसफर एक्सप्रेस सहित डेढ़ दर्जन ट्रेनें लेट, यात्री परेशान

लखनऊ: हमसफर एक्सप्रेस सहित डेढ़ दर्जन ट्रेनें लेट, यात्री परेशान

लखनऊ। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार से ट्रेनों का लेटलतीफी जारी है। गुरुवार को जहां हमसफर एक्सप्रेस पौने छह घंटे लेट रही वहीं सुशान्त सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे विलम्ब होकर लखनऊ पहुंची। इन ट्रेनों के अलावा डेढ़ दर्जन ट्रेनें विलम्ब होकर राजधानी पहुंची। ट्रेनों की इस लेटलतीफी …

लखनऊ। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार से ट्रेनों का लेटलतीफी जारी है। गुरुवार को जहां हमसफर एक्सप्रेस पौने छह घंटे लेट रही वहीं सुशान्त सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे विलम्ब होकर लखनऊ पहुंची। इन ट्रेनों के अलावा डेढ़ दर्जन ट्रेनें विलम्ब होकर राजधानी पहुंची। ट्रेनों की इस लेटलतीफी के चलते इस सर्द मौसम में ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रेन न मिलने पर यात्री घंटों कर रहे प्लेटफार्म पर इंतजार

कोहरे की मार से चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर आने वाली ट्रेनें एक घंटे से लेकर पौने छह घंटे तक देरी से पहुंचीं। रेलवे के मुताबिक सबसे ज्यादा लेट ट्रेन नं. 04652 हमसफर एक्सप्रेस पौने छह घंटे, 22199 सुशांत सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, 14206 नई दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस चार घंटे, 12598 अमरनाथ एक्सप्रेस और 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 14208 पद्मावत एक्सप्रेस, 15910 अवध-आसाम एक्सप्रेस और 14512 नौचंदी एक्सप्रेस पौने तीन घंटे, 12212 गरीब रथ एक्सप्रेस और 13020 बाघ एक्सप्रेस ढाई घंटे, 14650 सरयु-यमुना एक्सप्रेस, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस, 12232 चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 22200 सुशांत सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे, 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 12430 नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस, 12328 उपासना एक्सप्रेस, 13010 देहरादून एक्सप्रेस, 13308 किसान एक्सप्रेस और 13006 पंजाब मेल ट्रेनें एक से लेकर पौने दो घंटे की देरी से चारबाग पहुंची।

यह भी पढ़ें: बरेली: तीन एंटीजन जांच में महिला टेक्नीशियन संक्रमित, आरटीपीसीआर में निगेटिव