अक्षय कुमार स्टारर ‘पृथ्वीराज’ की आउट हुई रिलीज डेट, फिल्म में सोनू सूद भी आएंगे नजर

मुबंई। ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज डेट सामने आ गई है ,इस फिल्म में नाम को लेकर के काफी विवाद पहले हो चुका है। हालांकि, समय के साथ ये मामला शांत होता दिखा है। अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 10 जून को रिलीज होने जा रही है। आपके लिये इस सरप्राइज के अलावा भी …
मुबंई। ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज डेट सामने आ गई है ,इस फिल्म में नाम को लेकर के काफी विवाद पहले हो चुका है। हालांकि, समय के साथ ये मामला शांत होता दिखा है।
अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 10 जून को रिलीज होने जा रही है। आपके लिये इस सरप्राइज के अलावा भी एक सरप्राइज है। हिंदुस्तान के महान योद्धा पृथ्वीराज के जीवन पर बन रही फिल्म में सोनू सोदू भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
Celebrate Samrat #Prithviraj Chauhan with #YRF50 on 10th June only at a big screen near you. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/d7eEI79kxL
— Yash Raj Films (@yrf) February 10, 2022
यश राज की फिल्म में रील लाइफ से रियल लाइफ हीरो बने सोनू सूद चांद वरदाई का किरदार निभाने वाले हैं। पोस्टर में सोनू सूद चंद वरदाई के कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं। एक्टर को इस रोल में देखना दर्शको के लिए सच में सबके एक बड़ा सरप्राइज है।
पृथ्वीराज जैसे महान योद्धा पर बन रही इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज किया जायेगा। फिल्म की रिलीज डेट 10 जून इसलिये रखी गई है, क्योंकि उस दिन यश राज फिल्म्स के 50 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे खास मौके पर यश राज फिल्म्स ने पृथ्वीराज को रिलीज करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़े- Mahesh-Namrata Anniversary : सुपरस्टार महेश बाबू की शादी के पूरे हुए 17 साल, फैंस ने दीं बधाईयां