यूपी चुनाव में इस बार भी बीजेपी जीतेगी 300 पार सीट: जगदंबिका पाल

यूपी चुनाव में इस बार भी बीजेपी जीतेगी 300 पार सीट: जगदंबिका पाल

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) के सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की एक बार फिर 300 से अधिक सीट जीतने का दावा करते हुए कहा है कि इस बार विपक्ष के लिये चुनाव परिणाम पिछले चुनाव से भी ज्यादा बुरा होगा। सीएम योगी के ऐतिहासिक काम से खुश …

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) के सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की एक बार फिर 300 से अधिक सीट जीतने का दावा करते हुए कहा है कि इस बार विपक्ष के लिये चुनाव परिणाम पिछले चुनाव से भी ज्यादा बुरा होगा।

सीएम योगी के ऐतिहासिक काम से खुश है जनता: जगदंबिका 

श्री पाल ने बुधवार को बताया कि भाजपा की योगी सरकार के ऐतिहासिक कामों से जनता खुश है और पार्टी सर्वाधिक सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके उलट विपक्षी दल मुद्दाविहीन होकर निराशा में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी (सपा) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दूसरे नंबर पर आने के लिए चुनाव लड़ रही हैं, जबकि कांग्रेस दौड़ से बाहर है।

170 करोड़ लोगों को मुफ्त लगा कोरोना का टीका

उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के सवाल पर कहा कि केन्द्र में मोदी और राज्य में योगी सरकार ने नागरिक सुविधाओं से लेकर सामाजिक सुरक्षा तक, सभी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व काम किये। इनमें कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिये 170 करोड़ लोगों का मुफ्त टीकाकरण कराया जाना पूरी दुनिया के लिये प्रेरक बन गया है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में उत्तर प्रदेश की रिकार्ड तोड़ भागीदारी ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा कवच को मजबूत बनाया है। केन्द्र सरकार के बजट में जनता पर कोई टैक्स नहीं लगाये जाने से बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें: अमरोहा : समर्थकों संग डीएम से मिले बसपा प्रत्याशी, लाठीचार्ज और तोड़फोड़ के मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की

ताजा समाचार

JEE Main Exam: कल से शुरू होंगे जेईई मेन सेशन-2 के एग्जाम, जान लें जरूरी गाइडलाइन
गुजरात: पटाखा गोदाम में आग का तांडव, 18 मजदूरों की जलकर मौत...CM ने किया मुआवजे का ऐलान
Bareilly News | बरेली में ईद की रात बवाल.. दो समुदाय में मारपीट-पथराव, चले लाठी-डंडे और फायरिंग
VIDEO : इंतजार खत्म! फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज, एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए वाणी कपूर और फवाद खान  
शाहजहांपुर: राणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, सदस्यता रद्द करने की मांग
अयोध्या : फटे कपड़े पहन रामलला से न्याय मांगने पहुंचे विधायक, कलश यात्रा के दौरान एक पुलिस अधिकारी पर लगाया बदसुलूकी के आरोप