बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के 2 लाख अकाउन्ट्स पर हमेशा के लिए ताला

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के 2 लाख अकाउन्ट्स पर हमेशा के लिए ताला

नई दिल्री। में क्राफ्टन ने घोषणां की थी की 20 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच 58,611 अकाउन्ट्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया था। कंपनी ने यह कदम धोखेबाजों करने बाले मामलों को देखते हुए, कंपनी की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी और गेम में इनवैलिड प्रोग्राम्स और एक्टिविटी के उप्योग को नष्ट करने की …

नई दिल्री। में क्राफ्टन ने घोषणां की थी की 20 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच 58,611 अकाउन्ट्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया था। कंपनी ने यह कदम धोखेबाजों करने बाले मामलों को देखते हुए, कंपनी की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी और गेम में इनवैलिड प्रोग्राम्स और एक्टिविटी के उप्योग को नष्ट करने की कोशिश में उठाया है।

यह पहला मौका नहीं है जब क्राफ्टन ने लोगों को गेम से हटाया है। बता दें की दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन ने मंगलवार को अनाउंसमेंट की है कि उसने जनवरी 2022 में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पर 2 लाख अकाउन्ट्स पर ताला लगा दिया है।

कंपनी ने बताया की BGMI को सिक्योर रखने के लिए अगर कोई खिलाड़ी किसी डिवाइस पर इनवैलिड टूल्स का इस्तेमाल करता पाया जाता है तो डिवाइस बैन करने की प्रकिरीया लागू की जाएगी।

नए लागू किए गए सेफ्टी फीचर से, डिवाइस को BGMI का उपयोग करने से पर्मानेंट बैन कर दिया जाएगा कंपनी के पास धोखाधड़ी का पता लगाने और बैन लगाने के तमाम मैकेनिज्म है जो धोखेबाजों की रियल टाइम की निगरानी और इनवैलिड टूल का उपयोग करने वाले प्लेयर्स पर बैन लगाने की सुरक्षा देता है।

BGMI ने कहा कि यह पर्मानेंट बैन लगाएगी। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया डेवलपर प्रतिबंधित खातों की संख्या पर साप्ताहिक रिपोर्ट प्रकाशित करता है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर हमेशा के लिए नष्ट किए गए अकाउन्ट्स की पूरी लिस्ट की चर्चा की और कहा कि लिस्ट में शामिल यूजर्स ने गेम को बर्बाद करने की कोशिश की है जिसके कारणं हमे ये कदम उठाने पड़ें है।

ये भी पढ़ें-

मुम्बई से एलायंस एयर का विमान बिना ढके इंजन के पहुंचा भुज

ताजा समाचार

सुलतानपुर: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई 28 अप्रैल तक टली 
सुदीरमन कप फाइनल्स में भारत की चुनौती पेश करेंगे पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन, चोट से उबरकर लौटे सात्विक-चिराग
मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं है संशोधित वक्फ अधिनियम, सरकार का उद्देश्य अतीत की गलतियों को सुधारना: किरेन रीजीजू
Waqf act: संशोधित वक्फ अधिनियम मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं, पिछली गलतियों को सुधारने के लिए है- बोले किरेन रिजिजू
Heatwave Alerts: मौसम का हाल हो रहा बेहाल, न जाने कब तक सताएगी ये गर्मी, जानें देश के सात राज्यों में IMD ने जारी किया गर्मी का येलो अलर्ट  
Moradabad : 'निजी स्कूलों द्वारा प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों के लिए न बनाया जाए अभिभावकों पर दबाव'