बरेली: सौ करोड़ की टैक्स चोरी में एक बाहुबली पूर्व मंत्री का साला भी फंसा

बरेली,अमृत विचार। सहारनपुर डिस्टलरी टपरी में 100 करोड़ रुपये की कर चोरी के मामले में जेल गए मनोज जायसवाल के संबंध यूपी के एक बाहुबली पूर्व मंत्री के साले से जुड़ रहे हैं। वह भी इसी मामले में जेल गया था और कुछ दिन पहले वह जमानत पर छूटकर आया है। वह सीबीगंज क्षेत्र का …
बरेली,अमृत विचार। सहारनपुर डिस्टलरी टपरी में 100 करोड़ रुपये की कर चोरी के मामले में जेल गए मनोज जायसवाल के संबंध यूपी के एक बाहुबली पूर्व मंत्री के साले से जुड़ रहे हैं। वह भी इसी मामले में जेल गया था और कुछ दिन पहले वह जमानत पर छूटकर आया है। वह सीबीगंज क्षेत्र का रहने वाला है और एक फैक्ट्री का निदेशक भी बताया जा रहा है। एसटीएफ के साथ स्थानीय पुलिस भी उसकी गोपनीय ढंग से निगरानी कर रही है।
हाईप्रोफाइल प्रकरण में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 25 हजार के इनामी मनोज जायसवाल और 50 हजार के इनामी अजय जायसवाल की गिरफ्तारी बाद उसकी जमानत की बात सामने आई है। सहारनपुर में टपरी स्थित देशी शराब फैक्ट्री में करोड़ों रुपये की कर चोरी के मामले में शराब माफिया मनोज जायसवाल, अजय जायसवाल, प्रणय अनेजा के साथ एक पूर्व मंत्री का साला भी शामिल था।
वह को-ऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड में सेल्स हेड व लाइजनिंग अफसर का काम करता था। फैक्ट्री से देशी शराब गोदाम में भिजवाने और पेमेंट कंपनी के खाते में जमा कराने के साथ-साथ ही कंपनी की अन्य जिम्मेदारियां भी वह संभाल रहा था। 23 सितंबर, 2021 को एसटीएफ ने उसे लखनऊ में किसान पथ पर एक फार्म हाउस के पास से गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के बाद उसने फैक्ट्री से एक ही बिल्टी पर दो बार शराब निकालने के लिए आबकारी अधिकारियों को प्रत्येक ट्रक पर करीब साढ़े सात लाख रुपये देने की बात बताई थी। मामले में मनोज जायसवाल, अजय जायसवाल, प्रणय अनेजा समेत 15 लोगों के नाम सामने आए थे। इन सभी में सिर्फ पूर्व मंत्री के साले की ही जमानत पर बाहर आने की बात सामने आई है। अब उसके जमानत पर बाहर आने की जानकारी के बाद एसआइटी और एसटीएफ मामले में जुट गई है। उसका भी नेटवर्क खंगाला जा रहा है।
डाउन टाउन के कर्मचारियों से हो रही पूछताछ
पुलिस सूत्रों की मानें तो मनोज जायसवाल के 21 डाउन टाउन बार में काम करने वाले कर्मचारियों से खुफिया विभाग के लोग पूछताछ कर रहे हैं। उनसे पूछा जा रहा है कि यहां पर कौन-कौन लोग आया करते थे। कुछ लोगों के फोटो दिखाकर उनके बारे में जानकारी भी जुटाई जा रही है।
फरार आरोपी के घर पहुंची एसटीफ
एसटीएफ कर चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी के घर सोमवार की शाम पहुंची। एसटीएफ ने आरोपी के बारे में पूछताछ की लेकिन वह घर पर नहीं मिला।
ये भी पढ़ें-